तिखूर की बर्फी (tikhur ki barfi recipe in Hindi)

Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016

#2022
#w6
#ड्राईफ्रूट्स
तीखुर की तासीर ठंडी होती है इसलिए इसका उपयोग गर्मियों में शरबत बनाने के लिए किया जाता हैं
यह कार्बोहाइड्रेट और कैल्शियम का बहुत अच्छा स्त्रोत है इसका उपयोग बच्चों के लिए भी लाभकारी है इसलिए कई बेबी फूड्स में इसका उपयोग किया जाता है पेट की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है

तिखूर की बर्फी (tikhur ki barfi recipe in Hindi)

#2022
#w6
#ड्राईफ्रूट्स
तीखुर की तासीर ठंडी होती है इसलिए इसका उपयोग गर्मियों में शरबत बनाने के लिए किया जाता हैं
यह कार्बोहाइड्रेट और कैल्शियम का बहुत अच्छा स्त्रोत है इसका उपयोग बच्चों के लिए भी लाभकारी है इसलिए कई बेबी फूड्स में इसका उपयोग किया जाता है पेट की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
20 लोग
  1. 250 ग्रामतीखुर
  2. स्वाद अनुसारचीनी
  3. आवश्यकतानुसारपानी
  4. 10 काजू
  5. 10बादाम
  6. 10किशमिश
  7. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    तीखुर को पतीले में पानी डालकर 4 घंटे के लिए भीगा कर दीजिए
    थाली को घी से चारों तरफ अच्छी तरह से ग्रीस कर रख लीजिए

  2. 2

    प्लेट में स्वादानुसार चीनी
    काजू,बादाम,किशमिश रख लीजिए
    4 घंटे बाद भीगा कर रखे हुए तीखुर को छलनी से छान लीजिए
    गैस ऑन कर पतीले को रखें और लगातार चम्मच चलाते रहें
    अब इसमें स्वादानुसार चीनी
    काजू, बादाम, किशमिश डालें जब तक यह गाड़ा ना हो जाए तब तक लगातार चम्मच चलाते रहे

  3. 3

    जब घोल गाढ़ा हो जाए तब ग्रीस कर रखी हुई थाली में डाले
    सामान्य तापमान पर ठंडा होने के लिए रख दें ठंडा हो जाने पर मनचाहे आकार में काट कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016
पर
मुझे नई- नई डिशेस बनाकर घर परिवार को खिलाने में बहुत खुशी होती है
और पढ़ें

Similar Recipes