केले की सब्जी (Kele k i sabzi recipe in Hindi)

Madhu Priya Choudhary
Madhu Priya Choudhary @cook_29405353

#ws1 (दक्षिण भारतीय स्टाइल)
आज की मेरी रेसिपी केले की सब्जी है इसे मैंने दक्षिण भारतीय स्टाइल में सांबर मसाला डालकर बनाया आप इसमें ज्यादा या कम ग्रेवी डालकर बना सकते हैं

केले की सब्जी (Kele k i sabzi recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#ws1 (दक्षिण भारतीय स्टाइल)
आज की मेरी रेसिपी केले की सब्जी है इसे मैंने दक्षिण भारतीय स्टाइल में सांबर मसाला डालकर बनाया आप इसमें ज्यादा या कम ग्रेवी डालकर बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 5-6केले
  2. 2प्याज
  3. 3-4टमाटर
  4. 10-12करी पत्ते
  5. 2लाल मिर्च
  6. 1 छोटा चम्मचसरसों दाना
  7. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 चम्मचसांबर मसाला
  11. 2-3 चम्मचकसा हुआ नारियल
  12. आवश्यकतानुसारइमली का पानी इच्छा अनुसार
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसारनारियल का तेल या रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

30-40 मिनट
  1. 1

    केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में डालकर रखें। केले को काटने से पहले हाथों में तेल लगा ले इससे केले के दाग हाथों में नहीं लगते।प्याज और टमाटर को भी छोटे-छोटे टुकड़ों काट लें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें।तेल गर्म हो जाने के बाद इसमें सरसो दाना कड़ी पत्ते और लाल मिर्च डाल दें।इनके अच्छे से पक जाने के बाद इसमें प्याज, टमाटर अदरक का पेस्ट डाल कर अच्छे से भूनें।

  3. 3

    प्याज टमाटर की अच्छी तरह भून जाने के बाद इसमें कसा हुआ नारियल डालें। साथ में सांबर मसाला और हल्दी पाउडर भी डाल दें।3- 4 मिनट तक मसालों को भूने।

  4. 4

    अब इसमें कटे हुए केले डाल दें। मैं हल्दी डालना भूल गई थी इसलिए अभी केलों के साथ डाल रही हूं। साथ में नमक भी डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

  5. 5

    सब्जी में थोड़ा सा पानी डालकर ढककर तब तक पकाएं जब तक केले गल ना जाए। ठंडा होने के बाद केला पानी सोख लेता है। आपका स्वादिष्ट केला मसाला तैयार है। इसे आप रोटी पराठा किसी के भी साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Priya Choudhary
पर
I love our traditional way of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes