पालक आलू की सब्जी (Palak Aloo ki Sabji recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#ws1
Winter special
सब्जी
स्वदिष्ट, पौष्टिक, चटाकेदार, लाजवाब ढाबा स्टाइल पालक आलू की सब्जी। पालक में खूब मात्रा में आयरन और कैल्सियम है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद ह।

पालक आलू की सब्जी (Palak Aloo ki Sabji recipe in Hindi)

#ws1
Winter special
सब्जी
स्वदिष्ट, पौष्टिक, चटाकेदार, लाजवाब ढाबा स्टाइल पालक आलू की सब्जी। पालक में खूब मात्रा में आयरन और कैल्सियम है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद ह।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 1बड़ी गट्ठी पालक (300 ग्राम)
  2. 300 ग्रामआलू उबले हुए
  3. 1हरी मिर्च
  4. 1/2 अदरक
  5. 6 कली लहसुन पीसा हुआ
  6. 1 कपप्याज बारीक कटा हुआ
  7. 1 कपटमाटर बारीक कटा हुआ
  8. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  9. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  11. 1 बड़ा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  12. 11/2 छोटा चम्मच नमक
  13. 1 छोटा चम्मचजीरा
  14. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    पालक के पत्ते तोड़ के उबलते हुए पानी में डालके 1 मिनिट बाद छननी में डालके छान ले। उपर से सादा पानी डालकर पालक को ठंडा कर लें।

  2. 2

    मिक्सी के जार में हरी मिर्च अदरक लहसुन मोटा मोटा पीस के निकाल ले। अब पालक डालके दो तीन बार खोल बंद करके मोटा पीस ले।

  3. 3

    एक कड़ाई में तेल गरम करने रखें। आलू को छीलकर बड़े टुकड़े काट कर गरम तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक तल के निकाल ले।

  4. 4

    अब कड़ाई में चार से पांच बड़े चम्मच जितना तेल रखके बाकी का तेल निकाल ले। अब कड़ाई में जीरा डाले। प्याज डालके हल्का सुनहरा होने तक भूनें। अब अदरक,मिर्ची, लहसुन डाले। 2 मिनिट धीमी आंच पर भूने।

  5. 5
  6. 6

    अब टमाटर डालें। सारे सूखे मसाले डाले।

  7. 7

    टमाटर थोड़े नरम हो जाए तब तले हुए आलू डालके 5 मिनट धीमी आंच पर ढककर पका लें।

  8. 8

    अब पालक डालके ढककर धीमी आंच पे 5 मिनट पकाके गैस बंद कर ले।

  9. 9

    अब गरम गरम सब्जी को रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes