पालक का साग (palak ka saag recipe in Hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 500 ग्रामबारीक कटी हुई पालक,
  2. 7कलियां लहसुन बारीक कटा हुआ,
  3. 8हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  4. स्वादानुसार,नमक
  5. 1 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    तेल गरम करें उसमें लहसुन, और हरी मिर्च डालकर भुनें ।

  2. 2

    लहसुन हल्का लाल होने पर बारीक कटी हुई पालक डालें और मिलायें ।

  3. 3

    नमक डालें मिलायें । ढंककर मीडियम आंच पर 2 मिनट पकायें । ढक्कन खोलकर साग ड्राय होने तक पकायें ।

  4. 4

    गरम गरम साग सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes