मेथी पालक की भुजिया (methi palak ki bhujiya recipe in Hindi)

Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4,5 सर्विंग
  1. 1/2 किलोमेथी
  2. 1/2 किलोपालक
  3. 5,7लहसुन की कलियां
  4. 1बड़ा आलू कटा
  5. 1/2 चम्मचसे कम हींग
  6. 4,5 चम्मचतेल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1हरी मिर्च कटी हुई

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाई में तेल गर्म करें और उसमे लहसुन को कट करके डाल दे।

  2. 2

    मेथी और पालक को पहले ही धो लें और एक छलनी में पानी निकलने के लिए रख दें।

  3. 3

    अब लहसुन जब लाल हो जाए तो उसमे हींग डाले और थोड़ी देर में आलू भी डाल दे।

  4. 4

    आलू को कुछ देर फ्राई होने दें और उसमें मेथी और पालक को कट कर के डाल दें।

  5. 5

    अब सब्जी को चलाएं। उसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार डाल दे ।

  6. 6

    सब्जी मे सारे मसाले मिक्स करें और कुछ देर के लिए उसे प्लेट से ढांक दे और पकने दे।

  7. 7

    अब थोड़ी देर बाद उसे खोले और उसमे हरी मिर्च बारीक कट करके डाल दे। फिर प्लेट से ढांक दे।

  8. 8

    थोड़ी देर बाद देखेंगे ले सब्जी मैं आलू पक गए हैं और मेथी पालक भी पक गए हैं । अब सब्जी को कुछ देर भूनेंगे और गैस से उतार लेंगे।

  9. 9

    हमारी मेथी पालक की भुजिया तैयार है, गर्म गर्म पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561
पर

Similar Recipes