मटर सोयाबीन सब्जी (Matar soyabean sabzi recipe in hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
2 सर्विंग
  1. 200 ग्राममटर
  2. 25 ग्रामसोयबीन
  3. 30 ग्रामप्याज
  4. 1 चम्मचलहसुन अदरक हरी पेस्ट
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचगर्म मसाला
  10. 1-2तेज पत्ता
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1-1दालचीनी, लौंग, इलायची
  13. 2टमाटर
  14. आवश्यकतानुसारसरसों तेल
  15. 1 चम्मचमलाई

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सोयाबीन को तेल गरम कर फ्राई कर पानी गुनगुने में डाल दे

  2. 2

    प्याज को पीस लें, टमाटर कि प्युरी बना लें, कढ़ाई या कुकर में तेल गरम करें उसमें जीरा साबुत, तेजपत्ता,लौंग, दालचीनी, इलायची डालकर चटकाएं प्याज़ को डालकर भूनें फिर टमाटर अदरक लहसुन पेस्ट को डालकर भूनें, मसाला डालें और भुने

  3. 3

    जब सभी अच्छी तरह से भुंन जाऐ तो पानी डाल दें, उबाल आने पर सोया बड़ी को डालकर अच्छी तरह से पका दे

  4. 4

    उतारने से पहले गर्म मसाला डालें और थोड़े समय तक ढक दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes