गाजर बीट बादाम सूप (Gajar beet badam soup recipe in Hindi)

Anjana Sahil Manchanda
Anjana Sahil Manchanda @pinchOfBhook
Aligarh (U.P)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6बादाम
  2. 2गाजर
  3. 1बीटरुट
  4. 1 चम्मचबटर
  5. 1प्याज़
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/4 चम्मचचीनी
  10. 1/4 चम्मचसिरका
  11. आवश्यकतानुसार क्रीम, पंपकिन सीड्स और धनिया पत्ती
  12. आवश्यकतानुसार तली हुई ब्रेड के पीस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गाजर, बीट और प्याज़ को बड़ा बड़ा काट लें।
    बादाम को कुछ देर गुनगुने पानी में भिगोए।

  2. 2

    अब बादाम का छिलका उतार दें। अब पैन में घी गरम करें। प्याज़ और अदरक लहसुन पेस्ट को डालकर कुछ देर के लिए भूने।

  3. 3

    अब गाजर, बीटरुट और बादाम डालें।अब इसमें नमक, चीनी, काली मिर्च पाउडर डालें।

  4. 4

    २ मिनट तक भून लें। अब पानी डालकर अच्छे से उबाल लें। सब्ज़ी नरम होने तक पकायें। अब गैस बंद करदे। अब इस सामग्री को मिक्सर में पीस लें। एकदम मुलायम पेस्ट बनाए और छलनी की सहायता से रेशे छान लें।

  5. 5

    अब इस सूप को २ मिनट तक उबाल लें। आप अपने हिसाब से पतला करने के लिए पानी मिलाए। और सिरका डालकर खटास का आनंद उठाये।

  6. 6

    क्रीम,तली ब्रेड पीस,पंपकिन सीड्स और धनिया पत्ती से सजाते हुए गरमा गर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjana Sahil Manchanda
पर
Aligarh (U.P)
for more recipes follow me .....FB Pg https://www.facebook.com/Anjana-Ki-Rasoi-158911197982822/blog-https://anjanakirasoi.blogspot.in/2017/08/coconut-petha-laddu.html?m=1
और पढ़ें

Similar Recipes