गोटा सेद्ध (gota seddho recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#ws3
ये बेंगली डीस है सरस्वती पूजा के दूसरे दिन ये खाया जाता है और इसे सरस्वती पूजा के दिन बना कर उसके दूसरे दिन खाते हैं इस दिन सिलबट्टे की पूजा की जाती है और माना जाता है कि इस दिन सिलबट्टे को आराम दिया जाएगा यानि सिलबट्टे में कोई भी मसाला नहीं पिसी जायेगी उस दिन सिलबट्टे को मछली और भी सब्ज़ी यानि गोभी सहजन के फूल की सब्ज़ी चटनी पोस्तो बड़ा बासी भात सभी दिया जाता है और सब कुछ बासी यानि पहले दिन बनाकर दूसरे दिन देते हैं काजल लगाकर सिंदूर हल्दी और तेल घोलकर उसका टीका लगाकर दिया जलाकर शंखनाद बजाकर पूजा की जाती है सिलबट्टे की जिसे बासी भात या शीतल षष्ठी के नाम से जाना जाता है ये पूजा बच्चों के लिए किया जाता है और इसमें पॉच प्रकार के साबुत दाल पॉच प्रकार के सब्ज़ी बिना काटे डाला जाता है इसमें कोई मसाले नहीं पड़ता अदरक ज़ीरा पेस्ट नमक और १/२ टीस्पून चीनी डालकर बनाते हैं और कोई तेल भी नहीं पड़ते यानि बिना फ़्राई के और कुकर में दाल सब्ज़ी साबुत डालकर नमक मीठा अदरक ज़ीरा पेस्ट को डालकर बिना हिलाते हुए ही ढक्कन लगाकर सीटी देनी पड़ती है और पक जाने पर खोला भी नहीं जाता है दूसरे दिन सिलबट्टे की पूजा में चढ़ाते समय ही खोलकर चढ़ाया जाता है भात और भी डिस के साथ तभी बाक़ी लौंग खा पाते हैं ।

गोटा सेद्ध (gota seddho recipe in Hindi)

#ws3
ये बेंगली डीस है सरस्वती पूजा के दूसरे दिन ये खाया जाता है और इसे सरस्वती पूजा के दिन बना कर उसके दूसरे दिन खाते हैं इस दिन सिलबट्टे की पूजा की जाती है और माना जाता है कि इस दिन सिलबट्टे को आराम दिया जाएगा यानि सिलबट्टे में कोई भी मसाला नहीं पिसी जायेगी उस दिन सिलबट्टे को मछली और भी सब्ज़ी यानि गोभी सहजन के फूल की सब्ज़ी चटनी पोस्तो बड़ा बासी भात सभी दिया जाता है और सब कुछ बासी यानि पहले दिन बनाकर दूसरे दिन देते हैं काजल लगाकर सिंदूर हल्दी और तेल घोलकर उसका टीका लगाकर दिया जलाकर शंखनाद बजाकर पूजा की जाती है सिलबट्टे की जिसे बासी भात या शीतल षष्ठी के नाम से जाना जाता है ये पूजा बच्चों के लिए किया जाता है और इसमें पॉच प्रकार के साबुत दाल पॉच प्रकार के सब्ज़ी बिना काटे डाला जाता है इसमें कोई मसाले नहीं पड़ता अदरक ज़ीरा पेस्ट नमक और १/२ टीस्पून चीनी डालकर बनाते हैं और कोई तेल भी नहीं पड़ते यानि बिना फ़्राई के और कुकर में दाल सब्ज़ी साबुत डालकर नमक मीठा अदरक ज़ीरा पेस्ट को डालकर बिना हिलाते हुए ही ढक्कन लगाकर सीटी देनी पड़ती है और पक जाने पर खोला भी नहीं जाता है दूसरे दिन सिलबट्टे की पूजा में चढ़ाते समय ही खोलकर चढ़ाया जाता है भात और भी डिस के साथ तभी बाक़ी लौंग खा पाते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
६-७
  1. 1/4 कपसफ़ेद साबुत मटर
  2. 1/4 कपसाबुत राज़मा
  3. 1/4 कपसाबुत हरी मटर
  4. 1/2 कपसाबुत हरी मुंगदाल
  5. 1/2 कपकाला चना
  6. 1/4 कपकाबुली चना
  7. 1/2 कपकाली उड़द दाल
  8. 1/2 कपसफ़ेद लोबिया
  9. आवश्यकतानुसारसाबुत काली मंसूर दाल
  10. 5 छोटी बैंगन
  11. 5-7छोटी आलू
  12. 4-5हरी मिर्च
  13. 5मीठा आलू
  14. 8-10सीम
  15. 8-10मटन
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 चम्मच चीनी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सारे और सब्ज़ी को पानी में अच्छी तरह से धो लें सब्ज़ी कापानी झाड़ कर रखें ।दाल को बनाने का १–२ घंटे पहले धोकर पानी में भींगोकर रखें ।

  2. 2

    अदरक ज़ीरा और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें मिक्सर ग्राइंडर में ।

  3. 3

    अब कुकर को गैस में चढ़ाकर दाल और सब्ज़ी को डाल दें ।अब उपर से ४-५ टेबलस्पून अदरक ज़ीरा पेस्ट २ टेबलस्पून नमक चीनी डालकर ३-४ कप पानी डालकर ढक्कन लगा दें ।

  4. 4

    ९-१० सीटी होने के बाद उतार लें आप चाहें तो पक जाने के बाद कच्चा सरसों का तेल २-३ चम्मच डालकर खाये ।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes