मीठा मिनी समोसा (meetha mini samosa recipe in Hindi)

Deepika aggarwal
Deepika aggarwal @cook_34958090

#gs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 100 ग्राममावा
  3. 150 ग्रामचीनी
  4. 200 ग्रामदेसी घी

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    मैदा को छान लें और उसमें घी डाल दे और उसको अच्छे से मिला ले फिर उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मल लें फिर उसको कपड़े ढक कर 10 मिनट के लिए रखते हैं|

  2. 2

    फिर उसको मालामल कर उसकी लोहिया तोड़ ले छोटी-छोटी बेलन से लंबाई में बेल लें फिर उसको बीच में से काट लें और बीच कटे हुए से को थोड़ा सा पानी लगा दें और दूसरी साइड से मोड़ दे चित्र में दिखाएं हुए अनुसार फिर उसमें थोड़ा मावा डाल दे मावे में थोड़ी इलायची मिलाई हुई है मावा भरदे और पीछे जरा सी सी एक प्लेट डालकर फिर थोड़ा पानी लगाकर समोसा बंद कर दें|

  3. 3

    गैस पर कढ़ाई रखें उसमें घी डालें और गैर हल्का गर्म कर लें मीडियम आज पर ही एक-एक करके समोसे डालें और हल्का कलर बदलने तक शेक लें फिर उनको एक प्लेट में निकाल लें|

  4. 4

    गैस पर एक बर्तन रखें उसमें चीनी डालें और थोड़ा पानी डालकर एक तार की चाशनी से थोड़ा कड़ी चाशनी ले ले उसमें अपने सारे समोसे डालकर छोड़ दे|

  5. 5

    फिर उनको आधे घंटे बाद चाटने में से निकाल लें और प्लेट में सर्व करें यह बहुत ही टेस्टी होते हैं इन्हें आप चार-पांच दिन रख सकते हैं |

  6. 6

    हमारे मीठे समोसे तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika aggarwal
Deepika aggarwal @cook_34958090
पर

Similar Recipes