चिकन कोफ्ता (Chicken Kofta recipe in Hindi)

Anjana Sahil Manchanda
Anjana Sahil Manchanda @pinchOfBhook
Aligarh (U.P)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामचिकन कीमा/कीमा
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 2 चम्मचकाली मिर्च
  4. 2 चम्मचप्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
  5. 2-3हरी मिर्च, टुकड़ों में
  6. 2 चम्मचहरा धनिया, बारीक कटा हुआ
  7. 1 चम्मचलहसुन की कली, बारीक कटा हुआ
  8. 1अंडा
  9. ग्रेवी के लिए
  10. 2-2हरी इलायची लौंग
  11. 1दालचीनी की स्टिक
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 चम्मचअदरक-लहसुन का पेस्ट
  14. 2वड़े चम्मच प्याज
  15. 3 बड़े चम्मचतेल
  16. 2 चम्मचदही
  17. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  18. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 100 ग्रामटमाटर प्यूरी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक मिक्सिंग बाउल में चिकन कीमा, प्याज, हरी मिर्च, लहसुन और हरा धनिया डालें. इसे अच्छी तरह मिला लें और मिश्रण के गोले बना लें. और गर्म ऑयल में इनको तल लें

  2. 2

    एक पैन में ऑयल गर्म कर उसमें साबुत मसाले और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें. एक बार जब कच्ची महक चली जाए, तो ब्राउन पेस्ट और टमाटर प्यूरी डालें. गरम मसाला को छोड़कर सभी मसाले पाउडर डालें.

  3. 3

    धीमी आंच पर पानी के छींटे डालकर 2-3 मिनट तक भूनें जब तक कि तेल अलग न हो जाए।पानी और गरम मसाला डालें. चिकन बॉल्स डाले और पैन को कवर करें. कोफ्ते को 10 मिनिट तक पकने दीजिये.

  4. 4

    तैयार है अपने चिकन कोफ्ते हरा धनिया डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjana Sahil Manchanda
पर
Aligarh (U.P)
for more recipes follow me .....FB Pg https://www.facebook.com/Anjana-Ki-Rasoi-158911197982822/blog-https://anjanakirasoi.blogspot.in/2017/08/coconut-petha-laddu.html?m=1
और पढ़ें

Similar Recipes