दही गुजिया (dahi gujiya recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#FM2
#dd2
दही गुझिया भारत के उत्तरी भागो में बहुत प्रसिद्ध है दही गुझिया को दही बड़े की ही तरह तैयार किया जाता है मगर इसमे पड़ने वाली सामग्री दही बड़े से थोड़ा अलग होती है

दही गुजिया (dahi gujiya recipe in Hindi)

#FM2
#dd2
दही गुझिया भारत के उत्तरी भागो में बहुत प्रसिद्ध है दही गुझिया को दही बड़े की ही तरह तैयार किया जाता है मगर इसमे पड़ने वाली सामग्री दही बड़े से थोड़ा अलग होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपउडद दाल
  2. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. 1 बड़ा चम्मचकिशमिश कटी हुई
  4. 1 बड़ा चम्मचकाजू कटा हुआ
  5. 1 बड़ा चम्मचबादाम कटा हुआ
  6. 1 बड़ा चम्मचपिस्ता कटा हुआ
  7. 1 बड़ा चम्मचनारियल का बुरा
  8. 1 कपदही
  9. 1 बड़ा चम्मचचीनी
  10. स्वादनुसार नमक
  11. आवश्यकता अनुसार जीरा पाउडर
  12. स्वादनुसार लाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारकाला नमक
  14. आवश्यकतानुसार मीठी चटनी
  15. आवश्यकता अनुसार हरी चटनी
  16. आवश्यकतानुसार हरी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर पूरी रात भिगो कर रख दे, दाल का पानी निकाल कर पीस ले, बिना पानी मिलाये एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेंगे।

  2. 2

    एक बाउल में दाल का पेस्ट निकाल ले उसमे लाल मिर्च पाउडर मिला ले और हाथ से अच्छे से फेट ले, गुझिया मिश्रण तैयार है

  3. 3

    एक प्लेट में नारियल का बुरा काजू किशमिश बादाम और पिस्ता डाल कर मिला ले

  4. 4

    एक बाउल में गाढ़ी दही फेट ले और उसमे नमक और चीनी मिला दे (अगर दही गाढ़ी नही है तो दही को सूती कपड़े में कुछ देर के लिए लटका दे)

  5. 5

    गैस चालू कर कढाई में तेल डाल कर गरम करने रख दे

  6. 6

    एक चकले के ऊपर पालीथिन रख कर उसके ऊपर पानी लगा ले और नीम्बू के आकार का दाल का मिश्रण रखे और उसमें डॉयफ्रूट्स रखे और धीरे से फोल्ड कर दे और हाथ गिला कर धीरे से निकाल लें और गर्म तेल में डाल दें और पलट पलट कर दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेंगे, तली हुई गुझिया निकाल कर प्लेट में रख देंगे इसी तरह सारी गुझिया बना कर तल लेंगे

  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10

    एक बॉउल में हल्का गर्म पानी लेंगे जिसमे 1 चुटकीहींग और नमक मिला देंगे और तैयार गुझिया इस पानी मे डाल कर डूबा देंगे 30 मिनट के लिए या जब तक गुझिया फूल ना जाये

  11. 11

    30 मिनट के बाद पानी से गुझिया निकाल कर हाथ पर रख कर दूसरे हाथ से दबा कर अतिरिक्त पानी निकाल देंगे और सारी गुझिया एक प्लेट में रख देंगे

  12. 12

    सर्विग प्लेट में दही के साथ गुझिया रखे उसके ऊपर मीठी चटनी फैलाए और भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,काला नमक और हरी धनिया पत्ती डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes