सतु का पराठा (sattu ka paratha recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

सतु का पराठा (sattu ka paratha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4लोगों के लिए
  1. (आवश्कता अनुसार)सतु
  2. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  3. 8-10लहसुन बारीक कटा हुआ
  4. 4हरा मिर्च बारीक कटा हुआ
  5. 1 छोटी कटोरीधनिया का पत्ता
  6. स्वाद के अनुसारनमक
  7. 1 चम्मचअजवाइन मंगरैला
  8. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  9. 1 चम्मचनींबू का रस
  10. आवश्यकतानुसार गेहूं का आटा
  11. 1/2 कटोरीरिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    आटा को नरम गुध कर तैयार करते हैं ।ढककर रखे ।फिर सतु का मसाला तैयार करते हैं ।इसके लिए एक कटोरी में पयाज, लहसुन, हरी मिर्च और धनिया का पत्ता डाले और फिर उसमें नमक, अजवाइन मंगरैला, नींबू का रस, और सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।फिर उसमें सतु डालकर मिला लें ।आवश्यकता के अनुसार पानी डाल कर अच्छी तरह से मसाला बना ले।

  2. 2

    एक तवा को गरम हो ने के लिए छोड़ दे और फिर आटा की छोटी छोटी लोई बना कर उसमें सतु का मसाला तैयार करते हैं ।फिर थोड़ा सा आटा लगाकर रोटी बना लेते हैं और फिर रिफाइंड तेल लगा कर दोनों तरफ लाल होने तक सेंक लें ।

  3. 3

    इसी तरह से सभी रोटीयो को बनाकर तैयार करते हैं ।आप इसे किसी भी सब्जी या चटनी के साथ खाये ।ये बहुत मजेदार लगता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes