ग्वार ढोकली नु शाक (guar dhokli nu shak recipe in Hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

# AWC #AP2

ग्वार ढोकली नु शाक (guar dhokli nu shak recipe in Hindi)

# AWC #AP2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी बेसनढोकली बनाने के लिए
  2. 1 कटोरीछाछ
  3. 2 कटोरीपानी
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 1/2 चम्मच हल्दी
  6. 1/2 चम्मच हींग
  7. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  8. 250 ग्राम ग्वार
  9. 1 चम्मचलहसुन की पेस्ट
  10. 1/2 चम्मच अजवाइन
  11. 1/2 चम्मच जीरा
  12. 1/2 चम्मच हल्दी
  13. 1बड़ी चम्मच लाल मिर्च
  14. 2 चम्मचसाबुत धनिया पाउडर
  15. 2टमाटर के टुकड़े
  16. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ढोकली बनाने के लिए एक बर्तन में छाछ डालें और पानी डालकर मिक्स करें और उसमें बेसन डालें और अच्छी तरह से बीट करें अब पैन को गर्म करें उसमें वह मिश्रण डालते और जैसे हम खांडवी बनाते हैं उसी तरह से एक दम हिलाते रहें जब तक कि वह एकदम गाढ़ा ना हो जाए मिश्रण एकदम घाट हो जाए और पेन छोड़ने लगे इसका मतलब हमारी ढोकली एकदम पक गई है अब एक प्लेट में तेल से गिरीश करें और उसमें उससे मिश्रण को फैला दें और ठंडा होने के लिए रख दें

  2. 2
  3. 3

    अब ग्वार की सब्जी बनाने के लिए एक पैन में तेल डालें तेल गर्म हो जाने के बाद उसमें जीरा डालें अजवाइन डालें लहसुन की पेस्ट डालें हिंदी डालें और हल्दी डालें और अच्छे से सोते करें के बाद उसमें ग्वार के टुकड़े डालें और मिला दे अच्छी तरह से अब उसमें हल्दी डालें लाल मिर्च डालें साबुत धनिया पाउडर डालें नमक डालें और अच्छी तरह से मिलाकर और उसे पानी डालें फिर से अच्छी तरह से मिलाए और ढक कर सब्जी को पकने दें

  4. 4

    ग्वार जब थोड़ा पक जाए तब हम उस में कटे हुए टमाटर डाल देंगे और फिर से उसे ढूंढ कर अपने देंगे और जब टमाटर एकदम सॉफ्ट हो जाए तब हम ढोकली को कटकर के छोटे-छोटे टुकड़े सब्जी में हम डाल देंगे और जरूर लगे तो फिर से थोड़ा पानी डालेंगे और ढक कर उसे थोड़ी देर तक पकाएं गे सब्जी एकदम अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तब उसमें लास्ट में हम थोड़ा गरम मसाला डालेंगे और अच्छी तरह से मिला देंगे और गरमा-गरम ग्वार फली की सब्जी सर्व करेंगे

  5. 5
  6. 6
  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स

Similar Recipes