दाल चावल (dal chawal recipe in Hindi)

Mahika Thakur
Mahika Thakur @cook_35745604
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 250 ग्रामतुवर दाल
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 5-6लहसुन
  5. 1 इंचअदरक
  6. आवश्यकतानुसारकड़ी पत्तेपत्ता
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 2 चम्मचदेशी घी
  10. 250 ग्रामबासमती चावल

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    तुवर की दाल को 1 घंटे भीगो कर कुकर में बनने के लिए रख देंगे हल्दी और नमक मिलाकर |

  2. 2

    फिर प्याज, लहसुन,अदरक, टमाटर सभी को महीन महीन काट लेंगे एक कढ़ाई को गर्म करेंगे उसमें घी डालेंगे, जीरा डालेंगे और कड़ी पत्ता डालेंगे फिर उसमें प्याज़ लहसुन अदरक टमाटर सभी को भून लेंगे |

  3. 3

    जब तक टमाटर गल ना जाए तो भूनते रहेंगे जब भून जाएगा तो सारे मसाले मिला लेंगे |

  4. 4

    चावल को धोकर भीगो, कर उबालकर बना लेंगे जब चावल बन जाएगा तो उसको एक छन्नी में डाल देंगे जिससे कि उसका पानी निकल जाए |

  5. 5

    तड़के वाली दाल और चावल इसे हमने सब्जी के साथ पापड़ और आम के साथ सर्व किया है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mahika Thakur
Mahika Thakur @cook_35745604
पर

कमैंट्स

Similar Recipes