कुरकुरे आलू मसाले वाले #JAN #W3 #potatowedges #cookpadHindi

Padam_srivastava Srivastava
Padam_srivastava Srivastava @cook_shubh999
India

कुरकुरे मसाले वाले आलू (पोटैटो वेडेजस )बहुत आसानी से झटपट बन जाते है और खाने मे भी बहुत अच्छे लगते है और बच्चो को भी बहुत पसन्द आते है

कुरकुरे आलू मसाले वाले #JAN #W3 #potatowedges #cookpadHindi

कुरकुरे मसाले वाले आलू (पोटैटो वेडेजस )बहुत आसानी से झटपट बन जाते है और खाने मे भी बहुत अच्छे लगते है और बच्चो को भी बहुत पसन्द आते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोगो
  1. 4आलू छिलके सहित
  2. 1/2कप, मैदा -
  3. 1/4कप चावल का आटा -
  4. स्वादानुसार, नमक -
  5. आवश्यकतानुसार हरी धनिया
  6. 1-चम्मच रिफाईंड तेल
  7. आवश्यकतानुसार पानी
  8. 1चम्मच काली मिर्च का पाउडर
  9. 1चिली फ्लेक्स
  10. 1चम्मच आर्गेनो
  11. आवश्यकतानुसार लहसुन -अदरक पेस्ट चम्मच
  12. 1/4कप कानफोलोर
  13. 1चम्मच हल्दी पाउडर-

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    चार आलू ले छिलके सहित उसे साफ कर के लम्बाई मे काट ले आलू को थोडा चौडा काटेंगे

  2. 2

    आलू काट कर ठंडे पानी मे दो से चार बार धो ले और छान ले

  3. 3

    और अच्छी तरह छान कर पानी निकाल दे

  4. 4

    एक पैन ले और उसमे थोडा पानी गर्म कर ले

  5. 5

    गर्म पानी मे आलू को हल्का (दो से तीन) मिनट उबाल ले आलू को चेक कर ले अगर हल्का पक गया है तो छन्नी से छान कर निकाल ले फिर अलग रख दे

  6. 6

    फिर एक कटोरे मे सारी सामग्री जैसे मैदा,चावल का आटा,कानफोलोर और उपर लिखी सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला ले और एक धोल तैयार करे धोल ऐसा होना चाहिए जो आलू को कवर कर ले अच्छे से

  7. 7

    धोल बहुत पतला नही होना चाहिए

  8. 8

    फिर आलू को धोल मे मिला ले अच्छे से

  9. 9

    तेल को अच्छे से गर्म करे और फिर आलू को तेल मे डाले और फिर गैस को मीडियम कर के फ्राई करे

  10. 10

    जब आलू गोल्डन हो जाए फिर उसे निकाल ले ऐसे ही सारे आलू को तल ले

  11. 11

    तो लिजिए कुरकुरे आलू तैयार है बहुत ही कुरकुरा बाना है अब इसे टोमेटो केचप के साथ आपने बच्चो को परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Padam_srivastava Srivastava
पर
India
अन्न का आदर करें 🙏Respect the food 🙏खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और मै इसे अपनी पहचान बनाना चाहती हू
और पढ़ें

Similar Recipes