राजस्थानी पंचमेल दाल (rajasthani panchmel dal recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. प्रेशर कुक के लिए सामग्री
  2. 1/4उड़द दाल
  3. 1/4 कपतुवर दाल
  4. 1/4 कपमूंग दाल
  5. 1/4 कपचना दाल
  6. 1/4 कपमसूर दाल
  7. 2तेज पत्ता
  8. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  10. 1 छोटा चम्मचघी
  11. 3 कपपानी
  12. दाल बनाने के लिए सामग्री
  13. 2 बड़े चम्मचघी
  14. 1तेजपत्ता
  15. 4लौंग
  16. 1काली इलायची
  17. 1 छोटा चम्मचजीरा
  18. 1सूखी लाल मिर्च
  19. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  20. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  21. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  24. स्वादनुसारनमक
  25. 2टमाटर बारीक कटी हुई
  26. 1/4छोटे चम्मच गरम मसाला
  27. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  28. तड़के के लिए सामग्री
  29. 1 छोटा चम्मचघी
  30. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  31. 1/4छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  32. 1सूखा लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बॉउल में उड़द दाल,तुवर दाल, मूंग दाल, चना दाल और मसूर दाल ले अच्छी तरह धो कर 30 मिनट के लिए पानी मे भिगो दें

  2. 2

    30 मिनट दाल भिगने के बाद प्रेशर कुकर में दाल डाल दे साथ मे हल्दी पाउडर, नमक, तेजपत्ता, घी और पानी डाले 5 सिटी के लिए या दाल पूरी तरह पकने तक प्रेशर कुक करे,कुकर को ठंडा होने पर कुकर खोले और चेक कर ले दाल अच्छी तरह पका है कि नही एक तरफ रख दे

  3. 3
  4. 4

    अब एक बड़े कढ़ाई में घी गर्म करें इसमे तेजपत्ता लौंग,काली इलायची, जीरा, और सूखे लाल मिर्च डालें मसाला सुगंधित होने तक भूने अब प्याज़ डाले सुनहरा भूरा होने तक भूने अदरक लहसुन का पेस्ट डाले भून लें,हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर जीरा पाउडर और नमक डालें भून लें

  5. 5
  6. 6

    अब टमाटर डाले और टमाटर नरम और मशी होने तक पकाये, टमाटर पकने पर पके हुए दाल जो कि हमने प्रेशर कुकर में पकाया था डाले और आवश्यकता अनुसार पानी डालें ढक कर 10 मिनट के लिये धीमे आंच में उबाले ढक्कन खोल ले

  7. 7
  8. 8

    अब इसमें गरम मसाला पाउडर कसूरी मेथी डाले और मिला दे धनिया पत्ती डाल दें गैस बंद कर दे

  9. 9

    तड़का तैयार करने के लिए तड़का पैन में घी गर्म कर जीरा, सूखी लाल मिर्च,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाले ध्यान रहे तड़का जलना नही चाहिए इस तड़के को दाल में डाले

  10. 10

    तैयार है राजस्थानी पंचमेल दाल इसे गरमा गरम रोटी चावल के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes