दाल बाटी (dal bati recipe in Hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोगों. के लिए
  1. 1 कटोरीअरहर दाल
  2. सवादानुसारनमक
  3. 1 कटोरीरिफाइंड
  4. 2प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 1लहसुन
  7. 1 इंचअदरक
  8. 1/2 चम्मच हल्दी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मच गरम मसाले पाउडर
  12. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  13. 1 चुटकीहींग
  14. आवश्यकतानुसार साबुत गरम मसाला(जीरा, तेज पत्ता,2इलाईची,4लोंग,6काली मिर्च)
  15. 1छोटी कटोरी मलाई
  16. आवश्यकतानुसारहरी धनिया पत्ती
  17. 1/2 किलो आटा बाटी के लिए
  18. 1 चम्मचअजवाइन
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1/2 कटोरी रिफाइंड
  21. 1 कटोरीघी

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले बाटी के लिए 1बर्तन में आटा लेंगे फिर उसमें नमक,अजवाइन, मिला लेंगे, फिर रिफाइंड डालकर मिला लेंगे। अब पानी डालकर आटा को गुंथ लेंगे। फिर कपड़ा से ढक कर रख देंगे थोड़ी देर के लिए।

  2. 2

    अब कुकर में दाल और पानी डालकर गैस पर चढा कर 5सीटी लग ने देंगे।

  3. 3

    अब गैस पर कडाई गर्म होने देंगे। फिर उसमे रिफाइंड डालकर गर्म होने देंगे। फिर साबुत गरम मसाला और हींग डालकर चटकने देंगे।फिर लहसुन, अदरक के छोटे छोटे डालकर भून लेंगे।अब प्याज़ और टमाटर के.छोटे छोटे

  4. 4

    टुकड़े कर डाल कर भून लेंगे। गैस के आंच को कम कर अच्छे से पकने देंगे। थोड़ी देर पकने के बाद अब मसाले डालना शुरू करेंगे सबसे पहले हल्दी, धनिया पाउडर, नमक, मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर, गरम मसाले पाउडर, जीरा पाउडर सब डाल कर अच्छे से भून लेंगे।भूनते हुए अब उबले दाल कर पकने देंगे। अब जब अच्छे से पक जाऐ तो मलाई डाले

  5. 5

    अब पक जाने बाद हरी धनिया पत्ता डालकर कर बंद कर देंगे। अब बाटी के लिए तैयारी कर लेंगे ।अब गुंथे हुऐ आटा से छोटी छोटी लोई लेंगे। लोई को गोल गोल कर भठ्ठी मे डालकर कर पकने देंगे। अब जब भठ्ठी में बाटी पक जाऐ तो निकाल कर घी की कटोरी मे डालकर निकाल लेंगे। अब थाली में 1कटोरी मे दाल डालकर बाटी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

Similar Recipes