दाल, बाटी, चुरमा, गट्टे की सब्जी, मसाला छाछ, और सिकी हुई मिर्च

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#jc
#week2
मैंने राजस्थान की प्रसिद्ध, थाली बनाई है। आज आप सभी के लिए मैंने दाल, बाटी, चुरमा, गट्टे की सब्जी, मसाला छाछ और सिकी हुई मिर्च बनाई है।

दाल, बाटी, चुरमा, गट्टे की सब्जी, मसाला छाछ, और सिकी हुई मिर्च

#jc
#week2
मैंने राजस्थान की प्रसिद्ध, थाली बनाई है। आज आप सभी के लिए मैंने दाल, बाटी, चुरमा, गट्टे की सब्जी, मसाला छाछ और सिकी हुई मिर्च बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा ४० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. दाल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  2. 1 कटोरीभिगोया हुआ अरहर की दाल
  3. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  5. 2.1/2 कप पानी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. बाटी के लिए आवश्यक सामग्री:-
  9. 2 कपगैंहू का आटा
  10. 1/2 कपबेसन
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1.1/2 चम्मच अजवाइन
  13. 4 चम्मचदेशी घी
  14. 1.1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  15. आवश्यकता अनुसार आटा लगाने के लिए
  16. आवश्यकता अनुसार देशी घी हिसाब से बाटी को डुबोने के लिए
  17. चुरमा के लिए आवश्यक सामग्री;-
  18. 1.1/2 कप गैंहू का आटा
  19. 1/4 कपदेशी घी
  20. आवश्यकतानुसारपानी आटा लगाने के लिए
  21. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  22. 1 कपभूरा चीनी ‌
  23. 2 चम्मचकटे हुए बादाम
  24. गट्टा उबालने के लिए आवश्यक सामग्री:-
  25. 1 कपबेसन
  26. स्वादानुसारनमक
  27. 1/2 चम्मचअजवाइन
  28. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  29. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  30. 2 चम्मचतेल
  31. 2 चम्मचदही
  32. आवश्यकता अनुसारपानी गट्टा उबालने के लिए
  33. मसाला गट्टा के लिए आवश्यक सामग्री:-
  34. आवश्यकता अनुसारउबले हुए पीसेस में कटे हुए गट्टा
  35. 1 कटोरीप्याज लहसुन का पेस्ट
  36. 1 कटोरीमसाला दही का पेस्ट
  37. 1/2 कटोरीबारीक कटे हुए प्याज
  38. 2 बड़े चम्मचसरसों तेल
  39. चुटकीभर हींग
  40. 1 चम्मचजीरा
  41. 1/2 चम्मचकुटा हुआ साबुत मसाला (लौंग,इलाइची,दालचीनी,जावित्री)
  42. 4-5करीपत्ता
  43. स्वादानुसारनमक
  44. 2 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  45. दाल में तड़के के लिए आवश्यक सामग्री:-
  46. 2 चम्मचदेशी घी
  47. 2कली लहसुन कटा हुआ
  48. 1कटी हरी मिर्च
  49. 1 चम्मचजीरा
  50. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  51. चुटकीभर हींग
  52. 6-8सिकी हुई हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

१ घंटा ४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम दाल को धोकर आधा घंटा के लिए भिगो लेंगे, अब दाल का पानी निथार कर कुकर में दाल, पानी, टमाटर व हरी मिर्च डालेंगे।

  2. 2

    फिर नमक व हल्दी पाउडर डालकर ढककर कम गैस पर ३ सीटी में पकाएंगे। जब तक दाल पक रहा है,हम बाटी की तैयारी कर लेते हैं।

  3. 3

    एक बाउल में आटा‌ व बेसन नापकर लेंगे, फिर सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे, जिससे मुट्ठियां बनने लगे, फिर हिसाब से पानी मिक्स करके बाटी के लिए आटा लगाएंगे। आटा लगाकर ढककर १० मिनट के लिए रख देंगे, जिससे आटा सेट हो जाए।

  4. 4

    अब हम बाटी तैयार करेंगे, गैस पर बाटी कुकर रखेंगे, और तैयार बाटी को डालकर ढककर कम गैस पर पकाएंगे । बाटी को अच्छी तरह पकने में कम से कम १० मिनट लगते हैं

  5. 5

    बाटी पकने के बाद घी में डाल देंगे जिससे बाटी अच्छी तरह घी में डुब जाए। हमारा बाटी तैयार हैं।अब चुरमा बनाएंगे। बाउल में आटा नापकर लेंगे, और देशी घी डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे फिर हिसाब से पानी मिलाकर मीडियम गो तैयार करेंगे, और मुट्ठियां तैयार करेंगे।

  6. 6

    तैयार मुट्ठियों को कढ़ाई में तेल गरम करके मीडियम गैस पर तलेंगे। तलकर थाली में निकाल लेंगे।

  7. 7

    और टुकड़े में कर लेंगे, जिससे जल्दी ठंडा हो जाएं। और मिक्सर जार में मुट्ठियां व कुक हुआइलायची डालकर चुरमा पीस लेंगे।

  8. 8

    तैयार चुरमा को बाउल में डालेंगे, फिर भूरा चीनी व कटे बादाम डालकर मिक्स करेंगे। लीजिए हमारा चुरमा भी तैयार हैं। अब गट्टे की सब्जी की तैयारी करेंगे।

  9. 9

    बाउल में बेसन नापकर लेंगे, फिर नमक, तेल व सारे मसाले डालकर मिक्स करेंगे। फिर दही डालकर मिक्स करके गो तैयार करेंगे।

  10. 10

    तैयार डो से गट्टा बनाएंगे, और भगोनी में गरम पानी के गट्टा डालकर कम गैस पर १० मिनट पकाएंगे। गट्टा पकने के बाद पीसेस में कट कर लेंगे।

  11. 11

    अब हम गिलास में १कटोरी दही में १चम्मच गरम मसाला,१चम्मच लाल मिर्च पाउडर व २चम्मच धनिया पाउडर डालकर मिक्स करके मसाला दही तैयार करेंगे। अब प्याज़ व लहसुन का पेस्ट तैयार करेंगे।

  12. 12

    सब्जी की सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे।अब कढ़ाई में तेल गरम करके हींग व जीरा का तड़का देंगे। फिर कटे प्याज, करीपत्ता व कुटा हुआ मसाला डालकर फ्राई करेंगे।

  13. 13

    फिर प्याज़ का पेस्ट डालकर दो मिनट पकाते हुए फ्राई करेंगे। फिर मसाला दही व १/२ कप पानी डालकर चलाते हुए पकाएंगे। जिससे फटे नहीं। मसाला तैयार होने के बाद कटे गट्टा को डालकर ५ मिनट मीडियम गैस पर पकाएंगे।

  14. 14

    पकने के बाद कटी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करेंगे। हमारा दाल भी बन चुका है, एक कलछुल लेंगे, और उसमें जीरा व लहसुन डालकर पकाएंगे। पकने के बाद हरी मिर्च डालेंगे, फिर गैस बंद करके लाल मिर्च पाउडर व हींग डालेंगे।

  15. 15

    तैयार तड़के को दाल में डालकर मिक्स करेंगे। लीजिए मसाला दाल भी तैयार हैं।

  16. 16

    हरी मिर्च को‌ गैस पर हल्का‌ सा शेक लेंगे, और नमक लगा लेंगे। लीजिए आपके लिए गरमागरम व स्वादिष्ट दाल, बाटी, चुरमा, गट्टे की सब्जी, मसाला छाछ व सिकी हुई हरी मिर्च बनकर तैयार हैं।

  17. 17

    राजस्थानी थाली का आनंद उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes