मौरोला माछेर टक

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#AW

शेयर कीजिए

सामग्री

45 min
3-4 सर्विंग
  1. 250 ग्राममौरोला माछ
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1/4 कपइमली
  4. 4 टेबलस्पूनचीनी
  5. आवश्यकतानुसारसरसों का तेल
  6. 1 टीस्पूनपॉच फोड़न
  7. 2-3हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसारहल्दी

कुकिंग निर्देश

45 min
  1. 1

    मौरोला मछली को अच्छी तरह से धो लें क्योंकि वे मछली छोटी होती है इसलिए अच्छी तरह से धोना पड़ता है ।अब एक बाउल में रख कर १/२ टीस्पून हल्दी और १ टीस्पून नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर साइड में रखें ५-१० मिनट के लिए ।

  2. 2

    इमली को १ १/२ कप गर्म पानी में भींगोकर रखें ५ मिनट के लिए ।इससे इमली जल्दी गल जायेगी ।५-१० मिनट के बाद इमली हाथों से मसाला कर इसकी पल्प निकाल कर छान लें ।

  3. 3

    अब कड़ाई में ३ टेबलस्पून तेल डालकर गर्म होने पर मछली को डालकर कड़क कर फ़्राई कर लें मतलब लाल होने तक तभी ये खाने में मज़ा आता है ।

  4. 4

    अब मछली को उठाकर एक बाउल में रखें ।अब उसी कड़ाई में और एक टेबलस्पून तेल डालकर पॉच फोड़न और हरी मिर्च को फोड़कर डाल दें ।फिर १/२ टीस्पून हल्दी और १ टीस्पून नमक डालकर फ़्राई होने दें १-२ मिनट ।

  5. 5

    अब १ १/२ पानी डालकर चीनी डाल दें और सबको अच्छी तरह से मिला लें पानी खौलने पर इमली को डालकर ३-४ मिनट पकाये फिर मछली को डालकर मिला लें और थोड़ा गाढ़ा होने दें ।

  6. 6

    अब उतार कर ठंडी होने दें फिर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes