आलू बैंगन हरी मटर की सब्ज़ी (aloo baingan hari matar ki sabzi recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 min
3-4 सर्विंग
  1. 1बैंगन
  2. 3-4आलू
  3. 1/2 कपहरी मटर
  4. 5-6लहसुन की कली
  5. 4-5हरी मिर्च
  6. 2-3सूखी लाल मिर्च
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1 चम्मच धनिया ज़ीरा पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  10. 1टमाटर
  11. स्वाद अनुसारचीनी
  12. 3 चम्मचधनिया पत्ता
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1 छोटा चम्मचतेल
  15. 1 छोटा चम्मच पॉच फोड़न

कुकिंग निर्देश

45 min
  1. 1

    बैंगन और आलू को छोटे छोटे चौकोन सेप में काट लें ।और अच्छी तरह से धो लें अब कड़ाई में २ टेबलस्पून तेल डालकर सूखी लाल मिर्च हींग और पॉच फोड़न डालें ।

  2. 2

    लहसुन को कुट कर डाल दें अब आलू और बैंगन को डालकर अच्छी तरह से फ़्राई होने दें अब हरी मिर्च को हाथों से तोड़कर डाल दें ।

  3. 3

    टमाटर को काटकर डाल दें ।अब फ़्राई होने पर धनिया ज़ीरा पाउडर २ टीस्पून नमक हल्दी चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें और मटर को डाल दें फिर धीमी आँच पर ढक्कन लगा कर पकने दें ।

  4. 4

    ३-४ मिनट के बाद ढक्कन खोलकर देख लें फिर हिलाते हुए मसाले को पका लें और अ १ १-२ कप पानी डालकर ढक्कन लगाकर धीमी आँच पर पकने दें ।

  5. 5

    ढक्कन खोलकर देख लें आलू और बैंगन पक जाने पर पानी एकदम सूखी कर दें फिर धनिया पत्ता डालकर गर्म रोटी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes