कढी़ पकौड़ी (Kadhi pakodi recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#Grand
#rang
Post 2
4-3-2020
घर में कोई सब्जी नहीं हो तो इसे आप आसानी से बना सकते हैं ।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इसे आप पालक ,पकौड़ी , बथुए के साथ बना सकते हैं। चावल ,दलिया ,चपाती के साथ इसे खा सकते हैं।

कढी़ पकौड़ी (Kadhi pakodi recipe in Hindi)

#Grand
#rang
Post 2
4-3-2020
घर में कोई सब्जी नहीं हो तो इसे आप आसानी से बना सकते हैं ।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। इसे आप पालक ,पकौड़ी , बथुए के साथ बना सकते हैं। चावल ,दलिया ,चपाती के साथ इसे खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 लोग
  1. 1 लीटरखट्टी छाछ
  2. 3-4 छोटी चम्मचबेसन (घोल के लिए)
  3. 3-4 बड़े चम्मचबेसन (पकौड़ी के लिए)
  4. 3/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचनमक (स्वादानुसार ‌‌)
  6. 3/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचराई
  8. चुटकी हींग
  9. 2 चुटकीदाना मेथी
  10. 8-10कड़ी पत्ता
  11. 1लाल मिर्च
  12. 1हरी मिर्च
  13. 2-3 छोटी चम्मचतेल (तड़के के लिए)
  14. आवश्यकता अनुसार पकौड़ी तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    छाछ में बेसन, हल्दी और नमक डालें। (आप छाछ की जगह दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं)। अच्छी तरह से हिला कर फैंट लीजिए। ध्यान रहे कि इसमें गुठलियां ना रहे।

  2. 2

    गैस पर कढ़ाई को रखें और जो हमने घोल बनाया है वह डाल दें। अब इसे लगातार आप हिलाते रहें और गैस मध्यम रखें। 7 से 8 मिनट बाद इसमें उबाल आ जाएगा तब गैस धीमी कर दें।

  3. 3

    एक बर्तन में बेसन और नमक डालकर पकौड़ी का गाढ़ा घोल बनाएं। घोल को बहुत अच्छी तरह से फेंटे जिससे की पकौड़ी नरम बने। दूसरी गैस पर पैन में तेल गर्म करें और छोटी-छोटी पकौड़ी को सुनहरा तल लें।

  4. 4

    पकौड़ी को निकालकर कढी़ में डालते जाएं और कढी़ को हिलाएं। 5-7 मिनट तक पकाएं।

  5. 5

    अब इसमें हरा धनिया की पत्तियों को डालें और हिलाएं। पैन में दो से तीन छोटे चम्मच तेल डालें,हींग,राई, दो चुटकी दाना मेथी,7 से 8 कड़ी पत्ता लाल और हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर डालकर थोड़ा सा पानी डालें जिससे कि मसाले जले ना 2 से 3 मिनट पकाएं।

  6. 6

    तैयार तड़के का कढी़ में बघार देंऔर हल्के हाथों से हिलाएं। लीजिए तैयार है गरमा-गरम कढ़ी ।सर्विंग प्लेट में निकालें।

  7. 7

    कड़ी को चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

कमैंट्स

Similar Recipes