इस्टेंट पिज़्ज़ा फ्लेवर डोसा (Instant pizza flavour dosa recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#JMC
#week2
बच्चों के स्कूल शुरू हो गए हैं और रोज़ कुछ ना कुछ नई फरमाइश, आज क्या बनाये । बच्चों का लंच बाक्स टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी हो । आज मैंने बच्चों को इंस्टेंट पिज़्ज़ा डोसा लंच में दिया जो गेहूँ का आटा से तैयार किया है ।जो टेस्टी हेल्दी है ।

इस्टेंट पिज़्ज़ा फ्लेवर डोसा (Instant pizza flavour dosa recipe in hindi)

#JMC
#week2
बच्चों के स्कूल शुरू हो गए हैं और रोज़ कुछ ना कुछ नई फरमाइश, आज क्या बनाये । बच्चों का लंच बाक्स टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी हो । आज मैंने बच्चों को इंस्टेंट पिज़्ज़ा डोसा लंच में दिया जो गेहूँ का आटा से तैयार किया है ।जो टेस्टी हेल्दी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. डोसा के लिए
  2. 1 कपगेहूँ का आटा
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1 चम्मचबेसन
  5. 1/2 कपदही
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 पैकेट ईनोफूट्स नमक
  8. 4 चम्मचशेजवान चटनी और टौमेटो सॉस मिक्स
  9. 1 चम्मचआॅरिगेनो
  10. आवश्यकता अनुसार तेल डोसा के लिए
  11. 1चीज़ क्यूब
  12. 2 कटोरीउबालें हुए आलू की सब्जी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    डोसा बनाने के लिए एक बाउल में गेहूं का आटा, बेसन,सूजी और नमक निकाल ले । अब मिक्सर जार में सभी सामग्री को डालकर और दही मिलाएं और पीस लें ।

  2. 2

    तैयार मिश्रण को बाउल मे निकाल ले । 5 मिनट तक ढका कर रख दें अब इसमे ईनोफूट्स नमक मिलाएं । तवा गर्म कर उसमें चम्मच की सहायता से डोसा बनाएं । मध्यम आंच पर डोसा को पकाए । अब इसमे शेजवान चटनी और टौमेटो सॉस लगाए और फिर चीज़ क्यूब को कदूकस कर ले,

  3. 3

    आॅरिगेनो स्प्रिंकल करे और डोसा को पलट कर निकाल ले ।

  4. 4

    इसी तरह से डोसा बैटर को तवा में फैलाएं और फिर शेजवान चटनी और टौमेटो सॉस लगाए और फिर आलू की सब्जी लगाए । और डोसा पलट ले ।

  5. 5

    गरमागरम पिज़्ज़ा फ्लेवर चीज़ डोसा तैयार है इसे बच्चों के लंच बाक्स में दे ।

  6. 6

    बच्चे इसे देखकर खुश हो जाएंगे । और डब्बा खाली ही वापस आयेंगे ।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes