कड़ाई वाली भुना आलू(kadhai wali bhuna aloo recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#JC #week1 #कड़ाईवालीभुनाआलू
दुनिया भर में आलू की विभिन्न प्रकार की जायकेदार रेसिपी को बहुत पसंद किया जाता है। भारत में भी आलू से बने व्यंजन बड़ों के साथ-साथ बच्चों की स्पेशल डिमांड पर होते हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि आलू का सेवन हानिकारक हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है।

कड़ाई वाली भुना आलू(kadhai wali bhuna aloo recipe in hindi)

#JC #week1 #कड़ाईवालीभुनाआलू
दुनिया भर में आलू की विभिन्न प्रकार की जायकेदार रेसिपी को बहुत पसंद किया जाता है। भारत में भी आलू से बने व्यंजन बड़ों के साथ-साथ बच्चों की स्पेशल डिमांड पर होते हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि आलू का सेवन हानिकारक हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 mins
4-5 सर्विंग
  1. 5-6बड़े आलू उबले हुए
  2. 2मध्यम आकार के प्याज़ बारीक कटी हुई /1 प्याज़ स्लाइस में कटी हुई
  3. 1 बड़े चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 1छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1छोटे चम्मच जीरा पाउडर
  7. 1/2चम्मचछोटे हल्दी पाउडर
  8. 1 बड़े चम्मचदही
  9. 1/2 कपटमाटो प्यूरी
  10. 1छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1/4छोटे चम्मच गरम मसाला
  12. 1 इंचदालचीनी टुकड़ा
  13. 1/4राई और मेथी दाना/कलौंजी
  14. 1 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20-25 mins
  1. 1

    अब एक कड़ाई में लिए तेल डालें और गर्म करें। जब तेल गरम हो जाए, तब कटे हुए प्याज़ तेल में डालकर फ्राई करें। चम्मच से अलट पलट करते हुए तब तक फ्राई करें जब तक प्याज़ का कलर सुनहरा नहीं हो जाता। गैस कि आंच मध्यम ही रखें।अब इसमें अदरक लहसुन पेस्ट डाल के 2 मिनिट तक भूने खुशबू आने तक।

  2. 2

    अब एक दालचीनी, हरी मिर्च डाल के ग्राइंड कर ले और भुने प्याज़ में एक बाउल दही और सारे मसाले अच्छे से मिक्स कर ले और थोड़े पानी डाल के एक स्मूद से पेस्ट डाल दे,और ध्यान इस टाइम गैस बिलकुल लो मीडियम रहे नही तो दही फट जायेगी। तेल छोड़ने तक भून लें।

  3. 3

    अब हमारे मसाले बिलकुल रेडी एक बाउल में निकाल दे।
    अब उसे कड़ाई तेल गरम करे उसमेराई और मेथी दाना/कलौंजी डाल के चटक ने दे अब इसमें स्लाइस किए प्याज, हरी धनिया पत्ती और हरी मिर्च डाले और सटे कर ले जब प्याज़ के हल्का रंग बदले तब आलू डाल अच्छे से भून लें जब भून जाए तब बनाए हुए मसाले डाले और अच्छे से मिक्स कर ले और 2 के लिए भून लें ।

  4. 4

    बस हमारे भूना आलू मसाले रेडी अब मन पसंद चावल, पराठा या चपाती के साथ परोसे

  5. 5

    में तीज त्यौहार के रात के डिनर बनाए थे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes