मिक्स वेज पंजाबी सब्जी(mix veg punjabi sabzi recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#JC #Week2
#RD2022
मेरी रेसिपी है पंजाबी मिक्स वेजिटेबल सब्जी साथ में पनीर बहुत ही टेस्टी बनी है पराठे के साथ सर्व किया है

मिक्स वेज पंजाबी सब्जी(mix veg punjabi sabzi recipe in hindi)

#JC #Week2
#RD2022
मेरी रेसिपी है पंजाबी मिक्स वेजिटेबल सब्जी साथ में पनीर बहुत ही टेस्टी बनी है पराठे के साथ सर्व किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ग्रेवी बनाने के लिए
  2. 2 कटोरी टमाटर
  3. 1 कटोरीप्याज
  4. 2 चम्मचलहसुन
  5. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 2तेजपत्ता
  8. 5काली मिर्च के दाने
  9. 1इलायची
  10. 2 चम्मचकाजू के टुकड़े
  11. 1 चम्मचखसखस
  12. 1/2चम्मच किचन किंग मसाला
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 4सूखी लाल मिर्च
  15. 1/2चम्मच हल्दी
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 2 चम्मचसाबुत धनिया पाउडर
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  19. 2 चम्मचफूलगोभी
  20. 2 चम्मचगाजर
  21. 2 चम्मचफणसी
  22. 1/2 कटोरी कैप्सिकम
  23. 1 कटोरीपनीर के पीस
  24. 2 चम्मचहरा धनिया
  25. 2 बड़े चम्मचघी
  26. 2 चम्मचतेल
  27. 1 चम्मचअदरक मिर्च पेस्ट
  28. 2 चम्मचदही
  29. जरूरत के हिसाब से पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले रेड ग्रेवी बनाने के लिए पेन मे घी‌ डाले और साथ में तेल डाले गर्म होने पर उसमें जीरा डालें कटी हुई प्याज़ डालें और लहसुन डाले थोड़ी ब्राउन हो जाए तब तक उसे पकाए अब इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डाल दे कैप्सिकम डाल दो और सोते करें अब उसमें अदरक और मिर्ची की पोस्ट डालें फिर उसमें साबुत धनिया डालें इलायची डालें तेजपत्ता डालो काली मिर्च डालें नमक डालें काजू के टुकड़े खसखस डालें और उससे लाल मिर्च पाउडर मुझसे ढककर पकाएं थोड़ा पानी डाल|

  2. 2

    ग्रेवी को ठंडा होने दें अब दूसरे कढ़ाई में हम तेल डालेंगे और सारे वेजिटेबल को उस में तलेंगे फूल गोभी के फूल कट कर लेंगे गाजर के टुकड़े कर लेंगे कैप्सिकम काट लेंगे फणसी को भी काट लेंगे बारीक और गर्म तेल में तलेगे कैप्सिकम को एकदम से नहीं तलना है थोड़ा ही तलना है|

  3. 3

    सारी सब्जियां तक जाने के बाद उसे प्लेट में निकाल कर उसके ऊपर चाट मसाला छिड़क देंगे और लाल मिर्च पाउडर छिड़क देंगे|

  4. 4

    इसी तरह से पनीर के पिस को भी गर्म तेल में धीमी आंच पर चलेंगे उसे भी प्लेट में निकाल कर उसके ऊपर चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर छिड़क देगे|

  5. 5

    ग्रेवि ठंडी गई है इसलिए अब उसे हम अच्छी तरह से पीस लेंगे और पीस लेने के बाद उसे छान लेंगे ताकि हमारी जो गरीबी बनेगी वह एकदम मखमली ग्रेवी बनेगी अब एक दूसरे पहनने फिर से हम भी डालेंगे और थोड़ा तेल डाल देंगे और जो बनाई हुई गरीबी है वह उसे उस में डाल देंगे फिर उसमें थोड़ा नमक डालेंगे लाल मिर्च पाउडर डालेंगे साबुत धनिया पाउडर डालेंगे हल्दी डालेंगे और अच्छी तरह से मुक्त कर देंगे उसमें किचन किंग मसाला डालेंगे गरम मसाला डालेंगे और कसूरी मेथी डाल देंगे और दो चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिला देंगे|

  6. 6

    थोड़ा पानी डाल देंगे और अच्छी तरह से उबलने देंगे दूसरे गैस पर हम कोयले को गर्म करने के लिए रख देंगे कोई इलाज ऐसे ही गर्म हो जाए तो ग्रेवी में एक छोटी डीश रख देंगे उसके ऊपर कोयला रख देंगे और उसके ऊपर घी डालेंगे और उसके धुगार देंगे तक देंगे 5 मिनट तक ढक कर|

  7. 7

    ढक्कन निकालकर कोयला निकालकर अच्छी तरह से सब्जी को मिक्स कर देंगे अब उसमें तले हुए सब्जियां हैं वो उस में डाल देंगे पनीर भी डाल देंगे और थोड़ा पनीर हम कद्दूकस करके भी डाल देंगे अब अच्छी तरह से मिला देंगे और थोड़ा नींबू का रस डाल लेंगे हरा धनिया डाल देंगे और गरमा गरम पंजाबी सब्जी को पराठे के साथ सब करेंगे एंजॉय करेंगे|

  8. 8

    तो तैयार है टेस्ट फूल स्वादिष्ट मसालेदार पंजाबी सब्जी स्मोकी फ्लेवर के साथ बहुत ही बढ़िया बनी है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes