जन्माष्टमी स्पेशल फरारी थाली(janmashtami special farari thali recipe in hindi)

POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen

जन्माष्टमी स्पेशल फरारी थाली(janmashtami special farari thali recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 सर्विंग
  1. 3-4आलू
  2. 1टमाटर बारीक कटा
  3. 5-7कड़ी पत्ते
  4. 1 कटोरीतेल
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/4हल्दी पाउडर
  8. 250 ग्रामराजगिरा का आटा
  9. 100 ग्राममोरैया
  10. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/4 चम्मचहींग पाउडर
  13. 1 ग्लासपानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    1 कुकर को गैस पर रखे उस में 1 बड़ा चम्मच तेल का डाले तेल गर्म हो जाए उसमें कढ़ी पत्ते, जीरा,हींग और टमाटर 2 मिनट तक भून लें और फिर
    अब नमक स्वादानुसार, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर और फिर आलू डाल के 5 मिनट तक पकाएं और फिर
    1 गिलास पानी डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर लें और 4 से 5 सीटी आने तक पकाएं ।

  2. 2

    अब 1 कड़ाही को गर्म करें फिर उसमें 1 बड़ा चम्मच तेल डालें । अब मोरैया को 2 से 3 बार धो कर गरम गरम तेल में डाल कर 1 से 2 मिनट तक पकाएं । फिर नमक स्वादानुसार डालें और काली मिर्च कुटी हुई डालें और इससे 1-2 मिनट तक भून लें फिर 1 गिलास पानी डालें ।
    अब इसे पहले 1-2 मिनट तक हाई फ्लेम पर पकाएं और फिर लो फ्लेम पर 5 से 10 मिनट तक पकाएं ।
    तो तैयार है आप का फरारी मोरैया ।

  3. 3

    1 बाउल में राजगिरा का आटा लें उसमें नमक स्वादानुसार डालें और फिर 1 से 2 चम्मच तेल डालें और फिर पानी से आटा गूंध लें ।
    फिर गरम तवे पर रोटले जैसा गोल बैल कर गरम तवे पर पका लें ।
    तैयार है आपका राजगिरा का रोटला ।
    तो तैयार है आपकी जन्माष्टमी स्पेशल फरारी थाली ये थाली आप जरूर बनाएं और मेरे साथ कुक स्नैप जरूर शेयर करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen
पर

कमैंट्स

Similar Recipes