राम नवमी स्पेशल थाली(ram navmi special thali recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#awc
#ap1
🙏🙏आप सभी को चैत्र नवरात्र और राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन को राम नवमी (भगवान राम के जन्मोत्सव) k रूप में मनाया जाता है और मातारानी का भोग भी लगाया जाता है।
इस दिन प्रायः सभी घरों में खीर, पूड़ी बनाई जाती है और छोटी छोटी कन्याओं को भोजन कराया जाता है।
मैंने आज इसी अवसर पर साबूदाना खीर, आलू की सब्जी, मेथी दाना की सब्जी, भिंडी की सब्जी और पूड़ी बनाई है।

राम नवमी स्पेशल थाली(ram navmi special thali recipe in Hindi)

#awc
#ap1
🙏🙏आप सभी को चैत्र नवरात्र और राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन को राम नवमी (भगवान राम के जन्मोत्सव) k रूप में मनाया जाता है और मातारानी का भोग भी लगाया जाता है।
इस दिन प्रायः सभी घरों में खीर, पूड़ी बनाई जाती है और छोटी छोटी कन्याओं को भोजन कराया जाता है।
मैंने आज इसी अवसर पर साबूदाना खीर, आलू की सब्जी, मेथी दाना की सब्जी, भिंडी की सब्जी और पूड़ी बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. (आवश्कता अनुसार)भिंडी की सब्जी --- भिंडी
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 1 चम्मच मेथी दाना पाउडर
  4. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर डालकर
  7. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 4-5आलू की सब्जी --- उबले हुए आलू
  10. 2टमाटर की प्युरी
  11. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 2 चम्मच तेल
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  20. स्वादानुसारनमक
  21. आवश्यकतानुसार पानी
  22. 1/4 कपमेथी दाना की सब्जी --- मेथी दाना
  23. 2 चम्मचतेल
  24. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  25. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  26. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  27. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  28. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  29. स्वादानुसारनमक
  30. 2 कपपूड़ी --- आटा
  31. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  32. आवश्यकतानुसार पानी जरुरत अनुसार आटा गूंथने के लिए
  33. आवश्यकतानुसार घी/तेल पूड़ी तलने के लिए
  34. 1/2 कपसाबूदाना की खीर --- साबूदाना
  35. 1 लीटरदूध
  36. स्वादानुसारचीनी
  37. आवश्यकतानुसार थोड़े ड्राई फ्रूट्स कतरे हुए
  38. आवश्यकतानुसार थोड़ी सी केसर दूध में भीगी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भिंडी को धोकर पोंछ लें और राउंड शेप में काट लें। कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें मेथी दाना पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर कटी हुई भिंडी डालें और नमक डालकर मिलाएं। अब ढक कर लो फ्लेम पर भिंडी के पकने तक पकाएं। धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर मिलाएं और सब्जी को बाउल में निकाल लें।

  2. 2

    कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें हींग जीरा और कटी हुई हरी मिर्च डालकर तड़काएं।अब टमाटर प्युरी डालकर तेल छोड़ने तक भूनें। हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और मैश किए हुए आलू डालकर जरूरत अनुसार पानी डालें। नमक डालकर सब्जी को 5-7मिनट तक उबलने दें। गरम मसाला और अमचूर पाउडर डालकर हरा धनिया डालें और मिलाएं।

  3. 3

    मेथी दाना की सब्जी ---मेथी दाना को १/२-१ घंटे के लिए भिगो दें। फिर पानी बदलकर कुकर में 4-5 सीटी आने तक पकाएं। ठंडा होने पर कुकर खोलें और मेथी को निकाल कर 3-4 बार पानी से अच्छी तरह धो लें।

  4. 4

    कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें जीरा और हरी मिर्च डालकर भूनें। मेथी दाना डालकर नमक मिलाएं।इस समय नमक डालने से पानी छोड़ेगा, लो मीडियम फ्लेम पर पानी के सूखने तक पकाएं। अब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर मिलाएं और 1 मिनिट तक और पकाएं।अब बाउल में निकाल लें।

  5. 5

    मिक्सिंग बाउल में आटा लेकर इसमें नमक डालकर पानी से कड़ा आटा गूंथ लें और 10 मिनट तक ढक कर रखें।10 मिनिट बाद आटे को मसाला कर चिकना करें और इसकी छोटी छोटी लोइयां बना लें।

  6. 6

    कढ़ाही में घी या तेल गरम होने रखें। पुडियों को बेलकर घी में दोनों साइड से तल कर निकाल लें।

  7. 7

    साबूदाना खीर--- https://cookpad.wasmer.app/in-hi/r/15627833

    खीर की लिंक di गई है।

    अब सभी चीजों को थाली में अरेंज करके माता रानी को भोग लगाएं और छोटी छोटी कन्याओं को भोजन कराएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes