शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
इच्छानुसार
  1. 1 1/2 लीटरlदूध
  2. 1छोटी कटोरी चावल (लगभग 5से 6 टेबल स्पून)
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. आवश्कता अनुसारकेसर
  5. आवश्कता अनुसारबादाम,पिस्ते की कतरन
  6. 1/2टीस्पुन इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल को 1/2 घंटे भिगोकर रखें। अब छानकर 10 मिनट सूखा लें अब मिक्सी में डालकर पीस लें। 5-6 चम्मच दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करके रखे।

  2. 2

    पैन में दूध डालकर 2-3 उबाल आने दें। अब पिसे हुए चावल डालें और मध्यम आंच पर चलाते हुए पकायें।अब केसर डालें और पकायें जब चावल अच्छी तरह पक जाये तो चीनी और इलायची डालें।

  3. 3

    अब लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं।

  4. 4

    अब मिट्टी की कटोरी में तैयार फिरनी डालें बादाम,पिस्ते की कतरन से सजाकर परोसें। आप चाहे तो इसे ठंडा करके भी सर्व कर सकते हैं।

  5. 5

    मैंने 1 कटोरी से कम चीनी डाली है आप अपनी जरूत के हिसाब से डाल सकते हैं।पिस्ते आज मेरे पास उपलब्ध नही थे ।इसलिए मैंने नही डालें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

Similar Recipes