चिकन बिरयानी

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

#WS

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामचिकन
  2. 500 ग्रामबासमती चावल
  3. 1/2 कपदही
  4. 1 टेबल स्पूनकेवड़ा
  5. 1 टेबल स्पूनदेसी घी
  6. 4मीडियम साइज के ब्याज
  7. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 टेबलस्पूनसौंफ पाउडर
  10. 1 टेबल स्पूनबिरयानी मसाला
  11. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  12. 810 हरी मिर्च
  13. नमक स्वाद अनुसार
  14. तेल जरूरत अनुसार
  15. थोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ
  16. 1 चुटकीऑरेंज कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चिकन धोकर साफ कर ले और एक बर्तन में रखें चिकन में धनिया पाउडर सौंफ पाउडर बिरयानी मसाला अदरक लहसुन का पेस्ट स्वाद अनुसार नमक जीरा पाउडर दही डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले आधे घंटे के लिए अलग रखते हैं या फिर इसे आप ओवरनाइट भी रख सकते हैं चावल को धोकर साफ कर ले और भिगोकर रख दें

  2. 2

    अब प्याज़ को साफ करके उसे बारीक-बारीक काट हरी मिर्च को बीच से चीरा लगा ले एक बर्तन में तेल गर्म करके प्याज़ को ब्राउन होने तक पकाए अब प्याज़ को एक कागज पर निकालकर फैला दें

  3. 3

    जिस तेल में प्याज़ ब्राउन किया है इस तेल में खड़े मसाले डालकर पकाएं हरी मिर्च डालकर चलाएं धीमी आंच करके चिकन को उसमें डाल दें और अच्छी तरह से चला कर तेज आंच पर ढक कर पकाएं

  4. 4

    जब चिकन तेल छोड़ दे तब उसमें तीन गिलास पानी डालकर अच्छी तरह से उबाल आने तक तेज कैसे पर पकाएं जब पानी में उबाल आने लगे तब आराम से चावल डालकर मिला दें और ढककर पकाएं

  5. 5

    जब चावल का पानी सूखने लगे तब उसमें केवड़े में कलर मिलाकर डाल दें देसी घी डाल दे और ब्राउन वाला प्याज़ ऊपर से फैला दें हरा धनिया पुदीना हो तो पुदीना भी डाल दे और धीमी आज पर ढककर 10 मिनट तक पकाएं आपकी बिरयानी तैयार है इसे आप लाल चटनी या रेट के साथ सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesChicken Biryani