अरंचिनी राइस बॉल (Arancini rice balls recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#TheChefStory #ATW3

अरंचिनी इटालीयन स्नैक है, ये चावल की कोटिंग के अंदर स्टफ़िंग और चीज़ डाल कर बनाया गया स्नैक है.
इसको ब्रेड के चूरे से कोट कर के फ़्राई किया जाता है।

अरंचिनी राइस बॉल (Arancini rice balls recipe in hindi)

#TheChefStory #ATW3

अरंचिनी इटालीयन स्नैक है, ये चावल की कोटिंग के अंदर स्टफ़िंग और चीज़ डाल कर बनाया गया स्नैक है.
इसको ब्रेड के चूरे से कोट कर के फ़्राई किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५-५० मिनिट
  1. 1 कपचावल
  2. स्वादानुसारनमक
  3. १०० ग्राम पनीर
  4. १/२ कप गाजर कटी हुईं
  5. १/२ कप पत्ता गोभी कटी हुई
  6. १ आलू कटा हुया
  7. ४ कली लहसुन
  8. १ प्याज़ कटा
  9. २ चम्मच लाल मिर्च और टमाटर का पेस्ट
  10. बेजिल के पत्ते
  11. १/२ कप चीज़
  12. २ चम्मच ओलिव ओईल
  13. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  14. कुटी लाल मिर्च
  15. २ चम्मच मैदा
  16. आवश्यकतानुसार ब्रेड क्रम

कुकिंग निर्देश

४५-५० मिनिट
  1. 1

    चावल को धो कर नमक डाल कर अच्छी तरह गलने और पानी सूखने तक पका लें। इनको एक ट्रे में ठंडा होने के लिए फ़ेला दें।

  2. 2

    एक पैन में २ चम्मच ओलिव ओईल गरम करें और कटा लहसुन डाल दें लहसुन भुन जाने के बाद कटा प्याज़ डाल दें।

  3. 3

    प्याज़ के हल्का भून लेने के बाद सभी सब्ज़ियाँ और पनीर डाल दें।
    नमक डाल कर मिला लें।

  4. 4

    कुटी लाल मिर्च, टमाटर और लाल मिर्च की पेस्ट और बेजिल के पत्ते डाल क़र मिलाएँ।

  5. 5

    टमाटर और लाल मिर्च के पेस्ट को मिला कर ढक्कन लगा कर गलने तक पका लें।

  6. 6

    मिश्रण को ठंडा करें । इस मिश्रण को चावल को हाथों पर फैला कर इसके बीच में रख कर गोल बना लें और १/२ घंटे फ्रिज में रख दें।

  7. 7

    मैदा और पानी को मिला क़र हल्का गाढ़ा घोल बना लें।
    बॉल को फ्रिज से निकाल क़र घोल में डुबाएँ।

  8. 8

    अब इनको ब्रेड क्रम में लपेट कर राख लें।

  9. 9

    कड़ाही में तलने के लिए तेल गरम करें और बॉल को तेल में मध्यम गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें।

  10. 10

    टमाटर की चटपटी सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes