गुड़ की मीठी मठरी(gud ki meethi mathri recipe in hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#hd#2022
यह मठरी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है और जाड़ों में बहुत फायदेमंद होती हैं।

गुड़ की मीठी मठरी(gud ki meethi mathri recipe in hindi)

#hd#2022
यह मठरी खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है और जाड़ों में बहुत फायदेमंद होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 40 मिनट
8 से 10 लोग
  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 100 ग्राम गुड़
  3. 2 चम्मचतिल भुने हुए
  4. आवश्यकतानुसाररिफाइंड तेल तलने के लिए
  5. 1/4 चम्मचसोंठ का पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 से 40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस पर गुड़ को तोड़कर एक गिलास पानी में पिघलाकर ठंडा होने रख देंगे।
    फिर मैदा को छानकर उसमें एक कटोरी रिफाइंड डालकर(100gm)मोयन, सोंठ का पाउडर और भूने तिल मिलाकर मैदा को अच्छे से थोड़ा मुलायम थोड़ा टाइट गूंथेगे।

  2. 2

    अपने मैदा को रेस्ट के लिए 15 मिनट कपड़ा ढककर रख देंगे। 15 मिनट बाद आटे की लोईयां बनाकर मठरी की तरह बेलकर कांटे की सहायता से छेद कर मठरी तैयार करेंगे।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालकर मीडियम लो फ्लेम पर सारी मठरियों को उलट-पुलट कर कुरकुरा होने तक सकेंगे।
    अब हमारी कुरकुरी गुड़ की मठरी तैयार हैं।
    प्लेट में रखकर चाय के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes