भरवाँ शाही टमाटर (Bharwan shahi tamatar recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#TRR
ये टमाटर की बहुत ही स्वादिष्ट सब्ज़ी है जिसे काजू की ग्रेवी के साथ सर्व किया जाता है।

भरवाँ शाही टमाटर (Bharwan shahi tamatar recipe in Hindi)

#TRR
ये टमाटर की बहुत ही स्वादिष्ट सब्ज़ी है जिसे काजू की ग्रेवी के साथ सर्व किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१/२ घंटा
  1. 3-4पके लाल टमाटर
  2. 1 कपकसा हुया पनीर
  3. 1 उबाला हुया आलू
  4. 1/4 चम्मच काली मिर्च
  5. 1 हरी इलायची
  6. 1/4 चम्मचकसूरी मेथी
  7. 2 चम्मच घी
  8. १/२ चम्मच चीनी
  9. 8-10काजू
  10. २ चम्मच कटा हरा धनिया
  11. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  12. १/२ चम्मच ज़ीरा
  13. ५-६ किशमिश

कुकिंग निर्देश

१/२ घंटा
  1. 1

    टमाटर को धो कर बीच से ख़ाली कर लें और गूदा एक बरतन में निकाल लें।

  2. 2

    पनीर को एक प्लेट में डाल दें अब इसमें आलू काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डाल दें।

  3. 3

    अब ३-४ काजू और किशमिश को छोटा काट कर पनीर के मिश्रण में डाल दें।
    साथ ही कटा धनिया और हरी मिर्च भी डाल दें और मिला दें।

  4. 4

    पनीर के मिश्रण को टमाटर में भर दें।
    एक पैन में १ चम्मच घी गरम करें और ज़ीरा डाल दें।
    इसके बाद भर के रखे टमाटर डाल कर सभी तरफ़ से उलट पलट कर हल्का हल्का भून लें टमाटर को टूटने ना दें।

  5. 5

    टमाटर को भून लेने के बाद एक तरफ़ रख दें।

  6. 6

    टमाटर के गूदे को ५-६ काजू के साथ पीस लें।

  7. 7

    एक पैन में२ चम्मच घी डाल कर गरम करें और ज़ीरा डाल दें और पीस कर रखा टमाटर और काजू का पेस्ट डाल दें। थोड़ा भून कर लाल मिर्च डाल दें।

  8. 8

    अब स्वादानुसार नमक और १/२ चम्मच चीनी और कसूरी मेथीऔर इलायची को कूट कर डाल दें।
    घी छोड़ने तक भून लें १ कप पानी डाल कर ५-६ मिनिट पका लें।

  9. 9

    भर कर रखे भूने हुए टमाटर को काजू की ग्रेवी के साथ सर्व करें।
    इसे रोटी या पराठे के साथ खाया जा सकता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes