लजीज भरवांँ टमाटर (Lazeez Bharwan Tamatar Recipe in Hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

कोई भी सब्जी टमाटर के बिना बेस्वाद है, पर अगर सब्जी ही टमाटर की हो तो स्वाद में जो स्वाद आएगा उसका तो क्या कहना

#family
#mom

लजीज भरवांँ टमाटर (Lazeez Bharwan Tamatar Recipe in Hindi)

कोई भी सब्जी टमाटर के बिना बेस्वाद है, पर अगर सब्जी ही टमाटर की हो तो स्वाद में जो स्वाद आएगा उसका तो क्या कहना

#family
#mom

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2उबले आलू
  2. 5-6टमाटर
  3. 100 ग्रामपनीर
  4. 10-12काजू बारीक कटे हुये
  5. 10-12किशमिश
  6. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च
  8. बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 2 बड़े चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचकद्दूकस हुआ अदरक
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले टमाटर को धोकर चाकू से सभी
    टमाटरों के ऊपरी हिस्से को एक कैप की तरह
    काट लेंगें।

  2. 2

    फिर चाकू से ही टमाटर के अन्दर का गूदा (पल्प)
    निकाल कर उस टमाटर की कैप उसके साथ रख
    देंगें।

  3. 3

    अब उबले आलूओं को छीलकर हाथों से मैश कर
    लेंगें।

  4. 4

    अब एक बाउल में कद्दूकस पनीर,आलू, नमक,
    लाल मिर्च, गरम मसाला, हरा धनिया, काजू,
    किशमिश डालकर अच्छे से मिलायेगे।

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल गरम
    करके जीरा, हरी मिर्च, अदरक डाल कर भूनेगे।

  6. 6

    अब टमाटर पल्प डाल कर तेल छूटने तक
    पकायेंगे।

  7. 7

    अब आलू और पनीर का मिश्रण मिलाकर थोड़ा भून
    लेंगें।

  8. 8

    अब कटे हुए टमाटरों में आलू और पनीर का मिश्रण
    भर देंगें।

  9. 9

    और अब टमाटरों को टूथपिक से ऊपरी हिस्से की
    कटी हुई कैप से बन्द कर देंगें।

  10. 10

    फिर एक पैन में एक बड़ा चम्मच तेल गरम करके
    टमाटर रखकर, ऊपर थोड़ा सा नमक छिड़क देंगें।

  11. 11

    अब टमाटर को प्लेट से ढक कर धीमी आंच में
    थोड़ी -थोड़ी देर में पलट कर नरम होने तक
    पकायेंगे।

  12. 12

    अब गरम भरवां टमाटर (स्टफ्ड टोमैटो) खाने के
    लिए तैयार हैं।

  13. 13

    अब कद्दूकस पनीर, कटे हुए हरे धनिया और काजू
    से भरवां टमाटर (स्टफ्ड टोमैटो) को गार्निश करके
    सर्व करेगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

Similar Recipes