आम पना

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#diu
गर्मी के दिनों में ठंडा ठंडा आम पना लोग जरूर पीते है. मैंने महाराष्ट्र में लोगों को ज्यादा पीते हुॅए देखा है . आप एक दो दिन का बना कर फ्रिज में रख सकते है . ज्यादातर लोग इसे शक्कर डालकर बनाते है लेकिन मैंने गुड़ और शक्कर दोनों को मिक्स करके बनाया है . जिससे इसमें गुड़ और इलाइची दोनों का फ्लेवर है .

आम पना

#diu
गर्मी के दिनों में ठंडा ठंडा आम पना लोग जरूर पीते है. मैंने महाराष्ट्र में लोगों को ज्यादा पीते हुॅए देखा है . आप एक दो दिन का बना कर फ्रिज में रख सकते है . ज्यादातर लोग इसे शक्कर डालकर बनाते है लेकिन मैंने गुड़ और शक्कर दोनों को मिक्स करके बनाया है . जिससे इसमें गुड़ और इलाइची दोनों का फ्लेवर है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 लोगों के लिए
  1. 4छोटे छोटे कच्चे आम
  2. 2 टेबल स्पूनगुड़
  3. 2 टी स्पूनशक्कर
  4. 4इलाइची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को धो कर पतीला में पानी डालकर उबलने के लिए रख दे. एक उबाल आने के बाद ऑच कम करके उबलते रहने दे. जब उसके छिलके का रंग बदल जाएं तो उसके कुछ देर चाकू डालकर देखें कि अंदर से पका है कि नही. जब पक जाएं तो गैस ऑफ करके आम को पतीला से निकाल कर ठंडा होने दें. ठंडा होने के बाद छिलका निकालकर हाथ से मसल कर गुठली अलग कर दे.

  2. 2

    मिक्सी जार में गुड़, शक्कर, इलाइची और आम के पल्प डाल कर मिक्सी अच्छे से पीसने तक चला ले.

  3. 3

    फिर एक गिलास पानी डालकर मिक्सी थोड़ी देर के लिए और चला कर आवश्यकता अनुसार पानी डालकर एक मिनट के लिए चला कर मिक्स कर लें.

  4. 4

    अब आम पना बन कर तैयार. इसे फ्रिज में रख कर ठंडा कर लें या आइस डाल कर सर्व करें.

  5. 5

    #नोट -- आम पना का कलर गुड़ के कलर पर निर्भर करता है. आप चाहें तो केवल गुड़ डालकर भी बना सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes