छोले भटूरे पनीर भरे हुए

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8/9 लोग
  1. 1कटोरा चना
  2. 4टमाटर मीडियम साइज
  3. 1 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च
  5. 11/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. नमक स्वाद के अनुसार
  7. 1 बड़ा चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 5हरी मिर्च थोड़ा-सा धनिया कटा हुआ
  11. 1चुटकीहींग
  12. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टमाटर मिर्च को धोकर काट लें गैस पर कुकर रखेंगर्म होने के लिए उस पर तेल डाल दें एलके गर्म होने पर उसमें हिंडाले जीरा डालें जीरा के चटकने पर उसमें सभी मसाले डालकर मिला लें और टमाटर मिर्च कटा हुआ डालकर चलाना फिर अपना चना देखकर कि उसमें डाल दें चना कच्चा ही डाला है उबाला नहीं है

  2. 2

    दिखाई हुए चित्र अनुसार फिर कुकर का ढक्कन लगाते हैं और 12 से 15 सी टी लेने फिर गैस ऑफ कर दो पैसा निकलने पर ढक्कन खोल कर जना देख ले पानी चना से थोड़ा ऊपर डालें अगर सेना में पानी नहीं है तो आप उस में डाल कर फिर उबाल सकते हैं पानी को या वालों का पानी डालता है और सिमरिया पर 5 मिनट के लिए और उबलने दें वैसे मेरे साथ ऐसा होता नहीं है मैं पानी ठीक डालती हूं और डालने की जरूरत नहीं पड़ती है

  3. 3

    फिर कुकर को खोल कर देख ले और चमचों की सहायता से चुनाव को मैसेज कर ले मेरे घर पर तो मोटा हुआ चना खाते हैं सभी खड़ा चना नहीं खाते हैं फिर उसमें किचन किंग मसाला डालना है गरम मसाला डालें और धनिया डालकर चलाकर उसे सर्व करें भटूरे की मैदा तूने उसमें पनीर कसा हुआ भरकर बेले और भटूरे सेकने गोलिया लंबे जैसे भी आप चाहे

  4. 4

    गर्मागर्म सर्व करें प्याज़ टमाटर खीरा सलाद में जो भी खाना पसंद करते हैं हरी मिर्च आम का अचार मेरे घर में बच्चों को छोटे-छोटे थे और पूरे बहुत ही पसंद है आप कभी भी खिला दो कभी मना नहीं करेंगे मैंने बहुत ही सिंपल तरीके से चले बनाए और फिर भी सभी को बहुत पसंद आते हैं एक बार आप भी बनाकर करो मैं अब ज्यादातर कच्चा चना ही बनाती हूं इस समय भी कम लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

कमैंट्स

Similar Recipes