आलू की सब्जी कचोरी के साथ

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

आलू की सब्जी कचोरी के साथ

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 500 ग्रामआलू
  2. 4हरी मिर्च
  3. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 1 चम्मचधनिया
  6. 1 बड़ा चम्मचतेल
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  8. 1 चम्मचखटाई
  9. 1पींच हींग
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. थोड़ा सा हरा धनिया कटा हुआ
  12. नमक स्वाद अनुसार
  13. कचौड़ी के लिए आटा
  14. 1कटोरा आटा
  15. सीखने के लिए तेल
  16. स्वाद के अनुसार नमक
  17. 1बड़ी चम्मच तेल मोहन

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आलू को छील में और टीम में काटना कटे हुए आलू को पानी से धो लें गैस पर कढ़ाई रखकर गर्म होने के लिए उसमें तेल डालें तेल की गर्म होने पर हींग डालें जीरा डालें फिर उसमें सारे मसाले डाले गरम मसाला और खटाई ना डालें वह आलू गलने के बाद डालने हैं फिर उस में आलू डाल दो

  2. 2

    और पानी डालकर गैस को फुल फ्रेम पर करके ढक दो फिर उसको चलाती रहें वॉल आने पर गैस मीडियम फ्लेम पर कर दें फिर थोड़ी देर में आलू कल जाएंगे उनको चमचे की सहायता से तोड़ दें फिर उसमें मैच भी डाल दें उसको भी चला दे ढक दें 2 मिनट के लिए फिर हटा करके उसमें गरम मसाला खटाई डाल ऊपर से हरा धनिया डाल दें और गरमा गरम कचोरी के साथ सर्व करें खाने में बहुत अच्छी लगती है एकदम बाजार जैसी

  3. 3

    अटकने आटे में मोहन डाले नमक डालें और आटा कुड़ियों जैसा भूत का दर्द है 10 मिनट बाद आटा मिलाकर की लोई तोड़ ले हाईवे चले जाए लोई बना ले पुड़ी बेले कढ़ाई में तेल डालें फेसबुक सनफ्लेम पर रखें तेल गर्म होने पर भी हुई पूरी डालें और हल्की कच्ची उतार लें

  4. 4

    उतार कर उसको बेलन से दोबारा बेल है उसको कढ़ाई में डालें और मीडियम से निपट सीखने दें खस्ता करारी दोनों तरफ से अच्छी करारी होने पर उसको निकालना दिखाई हुई चित्र अनुसार

  5. 5

    फिर उसको रायता आलू की सब्जी के साथ सर्व करें और गर्मागर्म खस्ता कचौड़ी खाने का मजा ले एक बार आप जरूर बना कर देखें इसे ब्रेकफास्ट या लंच डिनर किसी भी टाइम खा सकते हैं बनाकर जरूर खाएं खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है इनका छोरियों को आप चाय के साथ भी खा सकते हैं क्योंकि बहुत खस्ता करारी होती है एक बार बनाकर जरूर खाएं और बताएं कैसी बनी मेरे घर में सभी को बहुत अच्छे लगते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

कमैंट्स

Similar Recipes