वेजिटेबल कोफ़्ता

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 3-4आलू उबले
  2. 1/2 कपफ्रोज़न मटर
  3. 1गाजर कसी
  4. 8-10फ्रेंच बीन्स
  5. 1 चम्मचअदरक कसा
  6. 1 कपपनीर कसा
  7. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 2-3 चम्मचकॉर्न फ़्लोर
  9. वेजिटेबल ऑयल
  10. ग्रेवी के लिए :
  11. 3-4प्याज़ कटी
  12. 3-4टमाटर कटे
  13. 2-3 चम्मचतेल
  14. 4-5लौंग
  15. 2-3हरी इलायची (पाउडर)
  16. 1काली इलायची (पाउडर)
  17. 1 टुकड़ादालचीनी
  18. 8-10काजू
  19. 3-4हरी मिर्च
  20. 1/2गरम मसाला
  21. 1/2 चम्मचजीरा
  22. 1/4 चम्मचहींग
  23. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  24. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1 चम्मचसब्ज़ी मसाला
  26. नमक स्वादानुसार
  27. 1/2बॉउल फ्रेश मलाई फेंटी हुयी
  28. 2-3 चम्मचधनिया पाउडर
  29. 1 चम्मचकश्मीरी पाउडर
  30. पानी आवश्यकता अनुसार
  31. धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनट
  1. 1

    एक पैन में थोड़ा तेल डालकर गरम करें प्याज़, टमाटर, काजू थोड़ा नमक डालकर सोफ़्ट होने तक ढककर पकाएं अब निकाल कर अलग रखें! अब इसी पैन में और तेल डालें सारी सब्जियां, नमक डालकर सिम फ़्लेम पर ढककर 3-4 मिनट तक फ्राई करें!

  2. 2

    टमाटर वाला पेस्ट तैयार करें अब बॉउल में सारी सब्जियां, आलू मैश किये, दोनों इलायची पाउडर, काली मिर्च पाउडर, कॉर्न फ़्लोर डालें अच्छे से मिक़्स करें !

  3. 3

    अब गोले बनाकर कोटिंग करें पैन में तेल डालकर गरम करें मीडियम फ्तेम पर गोले डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें ऐसे ही सारे कोफ़्ते बनाकर तैयार करें टिश्यू पेपर में रखें अतिरिक्त तेल निकल जाएगा!

  4. 4

    अब एक पैन में तेल डालकर गरम करें लौंग, दाल चीनी, जीरा डालकर भूनें अब पेस्ट, मसाले डालकर मसाला तेल छोड़ने तक फ्राई करें अब इसमें गरम मसाला, मलाई डालकर अच्छे से मिक़्स करें अब पानी डालकर मिक़्स करें उबाल आने दें! अब नमक डालकर मिक़्स कर सिम फ़्लेम पर बनने तक पकाएं!

  5. 5

    सर्विंग प्लेट में कोफ़्ते रखें ग्रेवी डालकर मलाई, धनिया पत्ती से गार्निश करें रोटी,पराठे, नॉन के साथ सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes