फॉक्सटेल स्पाइसी पुलाव

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीकगनी
  2. 1प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1आलू
  5. 1गाजर
  6. 1पैकेट मूंग दाल (35ग्रा)हलदीराम
  7. 2हरी मिर्च
  8. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. मीठा नीम जरुरत अनुसार
  14. हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कगनी को धोकर रात भर भिगोकर रकदे

  2. 2

    प्याज,टमाटर, गाजर और आलू को काट कर रकदे

  3. 3

    पतिले मे तेल डालकर गरम होने के बाद उसमे जीरा कटि हुइ प्याज,हरी मिर्च और मिठा नीम डालकर फरइ होने दे

  4. 4

    प्याज फरइ होने के बाद कटि हुइ सब्जी डालकर 5मिनटों के लिए फरइ होने दे

  5. 5

    सब्जी फरइ होने के बाद सभी सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले 5मिनटों के लिए भून ले

  6. 6

    मासाले भून जाए तब उसमे भिगोकर रखि हुए कगनी और मूंग दाल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और 5मिनटों के लिए भून ले

  7. 7

    2ग्लास पानी डालकर डक कर पकने दे 15मिनटों के लिए धिमि गैस पर

  8. 8

    पानी डरइ होने के बाद 10मिनटों के लिए दम पर रकदे

  9. 9

    गरम फॉक्सटेल पुलाव सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

कमैंट्स (6)

Similar Recipes