गोभी मटर आलू विद टमाटर प्यूरी

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#BO
थीम --टमाटर प्यूरी

गोभी मटर आलू विद टमाटर प्यूरी

#BO
थीम --टमाटर प्यूरी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
4 सर्विंग
  1. फूल गोभी 1 मध्यम
  2. 2आलू
  3. 3/4 कपहरी मटर के दाने
  4. टमाटर 2 बड़े (काटकर प्यूरी बनाया हुआ)
  5. प्याज 1 बड़ा बारीक कटा हुआ
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1/4 टी स्पूनहींग
  8. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  13. 2 टेबल स्पूनसरसों का तेल
  14. हरी धनिया पत्ती 1 टेबल स्पून बारीक कटी हुई
  15. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले गोभी के फूल के छोटे टुकड़े कर लें, आलू को धोकर छील कर चौकोर टुकड़ों में काट लें, मटर के dano को भी धो लें, अब इन तीनों को माइक्रोवेव सेफ बर्तन में डालकर ऊपर से नमक डालकर 5 मिनट माइक्रोवेव कर लें ।

  2. 2

    टमाटर को धोकर छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पीस कर इसकी प्यूरी बना लें ।

  3. 3

    अब गैस पर एक नॉनस्टिक पैन में 2 टेबल स्पून सरसों का तेल गरम करें इसमें हींग जीरा का तड़का लगाएं और कटा हुआ प्याज़ डालें इसे लाल होने तक भूनें अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, और अदरक लहसुन का पेस्ट डालें

  4. 4

    थोड़ी देर भूने फिर इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और थोड़ी देर मसाला भूने, टमाटर की पूरी पाक जानी चाहिए, जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो इसमें माइक्रोवेव की हुई आलू गोभी मटर डालें,

  5. 5

    इसे कलछुल से भली प्रकार मिलाएं जिससे मसाला अच्छी तरह से सब्जी में मिल जाए नमक डालें, मिलाएं, और ढंक कर सब्जी गलने तक पकाएं, थोड़ी थोड़ी देर में ढक्कन हटा कर सब्जी चलाती रहें,जब सब्जी गल जाए तो ढक्कन हटाकर थोड़ी देर भूने ।और फिर धनिया पत्ती डालकर गैस बंद कर दें

  6. 6

    अब इसे एक सर्विंग बाउल में निकाल ले और गरम गरम स्वादिष्ट गोभी मटर आलू विद टमाटर प्यूरी रोटी पराठा या दाल चावल के साथ सर्व करें ।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

कमैंट्स (7)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
सबका पसंदीदा सब्ज़ी

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesCauliflower, Peas, and Potatoes with Tomato Puree