शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपफेनी
  2. 1+ 1/3 कप दूध
  3. 1/3 कपचीनी या स्वाद अनुसार
  4. 1/2 छोटा चम्मचहरी इलायची पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मचघी
  6. 2-4बादाम की कतरन
  7. 1 छोटा चम्मचकीवी जेम्स स्लाइस की कतरन
  8. कुछगुलाब की पंखुड़ियां

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फेनी को निकाल लीजिए. पैन में घी गर्म कर फेनी को डाल दीजिए

  2. 2

    धीमी आंच पर फेनी को चलाते हुए 2 मिनट तक भुन लीजिए

  3. 3

    फेनी का कलर चेंज हो गया हैं अब दूध और चीनी डालिए

  4. 4

    हरी इलायची पाउडर डाल कर 2-3 मिनट पकाए, बादाम की कतरन डालिए फिर गैस ऑफ कर दीजिए

  5. 5

    अब फेनी हलवा को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाए और कीवी जेम्स स्लाइस की कत्तरन भी डालें.

  6. 6

    हमारा फेनी हलवा तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes