हरा चना व आलू की सब्जी

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#GA24
#Post1
हरा चना सर्दियों में खाया जाता है।यह सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।इससे कई प्रकार की स्वीट व सोर्वे डिशिज़ बनती है।

हरा चना व आलू की सब्जी

#GA24
#Post1
हरा चना सर्दियों में खाया जाता है।यह सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है।इससे कई प्रकार की स्वीट व सोर्वे डिशिज़ बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कपहरा चना
  2. 2बडे आलू (रफली चाप्ड)
  3. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  4. 2-3हरी मिर्ची बारीक कटी हुई
  5. 1/2 कपटमाटर प्यूरी
  6. 5-6बारीक कटी हुई लहसुन की कली
  7. 1/2बडी चम्मच कशमिरी लाल मिर्ची पाउडर
  8. 1बडी चम्मच धनिया पाउडर
  9. 3/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  11. नमक स्वाद के हिसाब से
  12. 1 छोटी चम्मचजीरा
  13. 1तेज पत्ता
  14. 1 इंचदालचिनी का टुकडा
  15. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  16. 6-7लौंग
  17. 5-6काली मिर्च
  18. 1बडी इलायची
  19. 1मुठ्ठी हराधनिया
  20. 2-3बडी चम्मच रिफाईंड ऑयल
  21. 2चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हराचना व आलू बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब कुकर में तेल गर्म करें । स्लो गैस पर खडे मसालो़ं को फराई करके निकाल लें।

  2. 2

    अब तेजपत्ता व दालचीनी को निकालकर खडे मसाले व कसूरी मेथी को कुटकर बारीक कर लें।अब आलूओं को अच्छी तरह धोकर रफली काटकर तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक फराई कर लें।

  3. 3

    अब कुकर या पैन में ऑयल में जीरा,दालचीनी तेज पत्ता व हींग डालें।अब प्याज़,लहसुन क गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएँ।अब इसमें ड्राई मसाले डाल दें। डाल दें।

  4. 4

    अब टमाटर प्यूरी डालें और मसाले को तेल छोडने तक भुनें।अब इसमें आलू व हरा चना मिक्स करें व आवशयकतानुसार पानी एड करें।अब इसमें कुटे हुए खडे मसाले मिक्स करें।

  5. 5

    अब हरा धनिया व कुटे हुए खडे मसाले मिक्स करके 2-3 सिटी तक पकाएँ।हमारे हरा चना व आलू की सब्जी तैयार है।

  6. 6

    इसे रोटी,नान, चावल के साथ गर्मागर्म सरव करेंं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes