टिंडे की कलोंजी

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#ga24
#कलोंजी
#ASSAM
#Challenge 5th
#Cookpadindia
बैंगन भिंडी परवल आदि की कलौंजी तो आप सब ने अवश्य खाई होगी आज मै इससे हट कर टिंडे की कलोंजी की रेसिपी शेयर कर रही हूं

टिंडे की कलोंजी

#ga24
#कलोंजी
#ASSAM
#Challenge 5th
#Cookpadindia
बैंगन भिंडी परवल आदि की कलौंजी तो आप सब ने अवश्य खाई होगी आज मै इससे हट कर टिंडे की कलोंजी की रेसिपी शेयर कर रही हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामटिंडा
  2. 2बड़े आकार के प्याज
  3. 7-8कलियां लहसुन
  4. कलोंजी मसाला के लिए
  5. 2 चम्मचखड़ा धनिया
  6. 1/2 चम्मचकलोंजी
  7. 2 चम्मचसौंफ
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  10. 1सूखी लाल मिर्च
  11. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  15. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले टिंडा कलोंजी बनाने की सारी सामग्री इकट्ठी कर लें अब गैस पर एक नॉनस्टिक पैन गरम करें और इसमें कलोंजी मसाला सौंफ धनिया जीरा कलोंजी और मेथी दाना को धीमी धीमी आंच पर थोड़ा भून लें फिर इसे ठंडा करके पीस लें

  2. 2

    अब टिंडे को धोकर छील लें फिर ऊपर से थोड़ा काट कर बीच में से सारे बीज निकाल लें प्याज़ को छील कर बारीक काट लें लहसुन को भी छीलकर कद्दूकस कर लें

  3. 3

    अब गैस पर एक कड़ाही में सरसों का तेल गरम करें फिर इसमें टिंडे व उसकी टोपी भून लें जब यह खूब भुन जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें

  4. 4

    अब इसी कड़ाही में बचे तेल में प्याज़ डालकर लाल होने तक भून लें फिर इसमें लहसुन हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर कलोंजी मसाला पाउडर अमचूर पाउडर डालें

  5. 5

    स्वादानुसार नमक मिलाएं और थोड़ा भूनकर गैस बंद कर दें अब इस मसाले को टिंडे के अंदर भर दें और प्रत्येक टिंडे को कड़ाही में रखकर टोपी से ढंक दें थोड़ा पानी डालें और कड़ाही को ढक्कन से ढंक दें

  6. 6

    जब टिंडा पक जाए और पानी सूख जाए तो थोड़ा भून कर गैस बंद कर दें स्वादिष्ट टिंडे की कलोंजी तैयार है

  7. 7

    इसे रोटी पराठे या चावल के साथ लंच या डिनर में सर्व करें

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes