कच्चे आम का इंस्टेंट अचार

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#AR

शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5,6 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकच्चे आम
  2. 100_125 ग्राम गुड़
  3. 1 1/2 चम्मचनमक
  4. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  5. 1 चम्मचराई
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 1 1/2 चम्मचसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आम को अच्छे से रगड़ कर धोकर पांच कर सूखा लें। उसे छिलके सहित घिस ले। गुड़ को छोटे पीस में तोड़ ले।

  2. 2

    घिस आम में गुड को डालकर मिक्स करें। जिससे गुड घुल जाए। नमक और मिर्च मिक्स करें। सब चीज़ को अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    पैन में तेल को तेज गरम करें। गैस बंद कर केराई को चटकाएं। फिर हींग डाले।

  4. 4

    गरम ही अचार में मिक्स करें। और ढक दें।थी देर में ही अचार रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes