इंस्टेंट आम का अचार

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोकच्चा आम
  2. 100 ग्रामनमक
  3. 25 ग्रामलाल मिर्च पाउडर
  4. 25 ग्रामहल्दी पाउडर
  5. 50 ग्रामधनिया पाउडर
  6. 25 ग्रामराई
  7. 50 ग्रामदाना मेथी
  8. 50 ग्रामसौंफ
  9. 1/2 छोटी चम्मचमंगरेला
  10. 1 छोटी चम्मचहींग
  11. 500मिली. सरसों तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम अच्छी तरह से धोकर कपड़े से पौंछकर पानी सुखाए। ऊपर से ठंडल हटाकर टुकड़ों में काटे।

  2. 2

    दाना मेथी, राई, सौंफ को मंदी ऑच पर भूने। 1 चम्मच सौंफ व मंगरेला छोडकर शेष सभी को मिक्सर जार मे ग्राइंड करें।

  3. 3

    1 बड़ी चम्मच तेल गरम करे उसमे 1/2 छोटी चम्मच हींग, एक चम्मच सौंफ व मंगरेला का तड़़का लगाकर मंदी ऑच पर सभी मसाला मिलाकर भूने। आम के टुकड़े मिलाकर लगातार चलाते हुए 1-2 मिनट पकाए । गैस बंद करे।

  4. 4

    शेष हींग को चम्मच में गर्म करें व जिस जार में अचार रखना है। उसमें धुआंस लगाकर ढक्कन बंद करे। ऐसा करने से अचार खराब नहीं होता।

  5. 5

    शेष तेल को तेज गरम कर गैस बंद करे व ठंडा करने के लिए अलग रखे।

  6. 6

    धुआंस वाले जार मे मसाले सहित आम का अचार भरे व आवश्यकतानुसार टुकड़ों के ऊपर तक तेल भरे। अगले दिन से खाने के काम में ला सकते हैं।

  7. 7

    हर बार सूखी चम्मच से निकाले व ध्यान रखें कि टुकड़ों के ऊपर हमेशा तेल भरा रहे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes