शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 सर्विंग
  1. 2 किलोकच्चा आम
  2. 200 ग्रामसेंधा नमक
  3. 1 चम्मचहींग
  4. 1-2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1 चुटकीसोडा पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को धोकर साफ़ करें अब आम छीलकर कट करें अब एक कंटेनर में कटे आम, नमक डालकर मिक़्स करें और ढककर रात ऐसे ही रखें!

  2. 2

    अब एक स्टेनर में आम डालकर अतिरिक्त पानी एक बॉउल में निकाल लें अब आम को साफ़ कॉटन कपड़े पर डालकर फैलाकर धूप में 3-4 घंटे तक रखें!

  3. 3

    अब हमने जो आम वाला पानी बॉउल में रखा था उसमें हींग, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक़्स करें अब आम वाले टुकड़े डालकर मिक़्स कर कंटेनर में डालें! अब हर दिन अचार को चम्मच से हिलाते रहें 7-8 दिन में अचार बनकर तैयार हो जाएगा अब सोडा पाउडर डालकर मिक़्स करें इससे अचार लम्बे टाइम तक चलता है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes