मेथंबो

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#AR
भारतीय थाली में अचार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है थाली में आचार होने से खाली भरी हुई लगती है और पूरी थाली माना जाता है ऐसा ही मैं बहुत ही चटपटा और टेस्टी स्वादिष्ट अचार बनाया है जिससे मैं तुमको कहा जाता है बहुत ही आसान है एकदम जल्दी से

मेथंबो

#AR
भारतीय थाली में अचार का एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है थाली में आचार होने से खाली भरी हुई लगती है और पूरी थाली माना जाता है ऐसा ही मैं बहुत ही चटपटा और टेस्टी स्वादिष्ट अचार बनाया है जिससे मैं तुमको कहा जाता है बहुत ही आसान है एकदम जल्दी से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
चार लोगों के लिए
  1. 400 ग्रामकच्चे आम
  2. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1 चम्मचराई
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 2 टुकड़ेदालचीनी के
  7. 2सूखी लाल मिर्च
  8. 4नंगलौंग
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 2 चम्मचसॉन्ग
  11. 2 चम्मचसूखा धनिया
  12. 3 चम्मचअचारी मसाला
  13. 1 कटोरीगुड
  14. 4 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    कच्चे आम के छिलके निकाल कर उसके टुकड़े करके और उसमें हल्दी और नमक डालकर उसे चार-पांच घंटे के लिए छोड़ देता कि उसमें से पानी निकले

  2. 2

    एक पेन में तेल डालें उसे अच्छी तरह से गर्म कर ले इसमेंराई के दाने डाले जीरा दालचीनी सूखी लाई मिर्च और लौंग डालते सूखा धनिया और सौंफ डालें हिंदी डालें सोते करें

  3. 3

    सारी चीज़ अच्छी तरह से सोते होने के बाद आम के टुकड़े पानी के साथ ही उसमें डाल देंगे इसमें से पानी को हम जलते नहीं देंगे यह पानी हमें बचा के रखना है क्योंकि उसी से ही हमारे रसदार अचार तैयार होगा अच्छी तरह से मिक्स कर देंगे

  4. 4

    अभी इसको एकदम चटपटा और मीठा रसदार बनाने के लिए हम गुड डालेंगे और साथ में चीनी भी डालेंगे चीनी डालने से अचार एकदम रसदार तैयार होता है अब इसमें से जो पानी छूटेगा यानी घोड़े और चीनी में से उसी में हम के टुकड़े को पकाएंगे जब तक की थोड़ा गाढ़ा हो जाए

  5. 5

    हमारा अचार बनाकर तैयार है अभी से एकदम ठंडा कर लेंगे और उसके बाद ही अचारी मसाला डालेंगे ताकि उसका कलर एकदम बरकरार रहे

  6. 6

    तो तैयार है सीजन का एकदम टेस्टी चटपटा अचार मेथंबो

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes