फरा

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

फरा बनाना बहुत ही आसान व झटपट बनने वाला एक व्यंजन है यह दाल चावल के मिश्रण से बनकर तैयार होता है इसकी स्टफिंग का चटपटा स्पाइसी मसाला खाने में स्वाद देता है इसे आप छौक के भी खा सकते हैं या खाली स्टीम देने के बाद भी अब इसका स्वाद ले सकते हैं इसके साथ अगर चटपटी मसालेदार चटनी हो तो इसके स्वाद को और दुगना बढ़ा देती है

फरा

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

फरा बनाना बहुत ही आसान व झटपट बनने वाला एक व्यंजन है यह दाल चावल के मिश्रण से बनकर तैयार होता है इसकी स्टफिंग का चटपटा स्पाइसी मसाला खाने में स्वाद देता है इसे आप छौक के भी खा सकते हैं या खाली स्टीम देने के बाद भी अब इसका स्वाद ले सकते हैं इसके साथ अगर चटपटी मसालेदार चटनी हो तो इसके स्वाद को और दुगना बढ़ा देती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. स्टफिंग के लिए
  2. 1 कटोरीचने की दाल
  3. 1गांठ लहसुन की
  4. 4हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1 चम्मचनमक
  10. डो बनाने के लिए-----
  11. 2 कटोरीचावल का आटा
  12. 1 चम्मचनमक
  13. 2 चम्मचघी
  14. 1गिलास पानी
  15. तड़का लगाने के लिए -------
  16. 1/2 चम्मचतेल
  17. 2 चुटकीहींग
  18. 1 चम्मचराई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फराह बनाने के लिए सर्वप्रथम आप सभी सामग्री एकत्रित कर ले दाल को आप साफ करके दो तीन पानी से धो ले फिर इसे 3 घंटे के लिए भिगो दे तीन घंटे बाद इसका पानी निकाल ले और लहसुन अदरक व हरी मिर्च को काट ले

  2. 2

    अब यह सामग्री मिक्सी जार में डालकर दरदरा पेस्ट बना ले अब इसे प्लेट में निकाल कर इसमें लाल मिर्च हल्दी चाट मसाला व नमक मिलाएं

  3. 3

    सभी सामग्री को मिक्स करके मिश्रण तैयार करें उसके बाद इसमें थोड़ा सा गरम मसाला व अमचूर पाउडर मिलाएं और यह मिश्रण एक बार और अच्छे से मिक्स करके एक तरफ रख दे

  4. 4

    अब आप अपना डो तैयार करें एक पैन में पानी गरम करने के लिए चढ़ाएं फिर उसमें एक चम्मच नमक डालें व दो चम्मच घी डालकर इसको एक बार हाफ बायल कर ले

  5. 5

    जब पानी गरम हो जाए जाए तो इस पानी से आप आंटे मे थोड़ा-थोड़ा डालकर मल ले आटा ना बहुत टाइट मलेगा नाहीं बहुत ढीला

  6. 6

    आटा मलने के बाद 10 मिनट के लिए रख दें 10 मिनट बाद इसको एक बार और मुक्की लगाकर मल ले फिर इसकी बराबर बराबर लोई तोड़ ले

  7. 7

    अब बेलन की सहायता से इसकी छोटी-छोटी पुरिया बेल ले उसके बाद एक पूरी उठाकर जो आपका मिश्रण रखा है इसमें एक चम्मच डालकर इसको गुजिया की शेप में फोल्ड करें लेकिन इसको पूरी तरह से न दबाए यही इसकी सुंदरता होती है

  8. 8

    इस तरह से सारी पेडियां मिश्रण की सहायता से भरकर तैयार कर ले अब एक पैन में पानी चढ़ाए पानी खौल जाने पर इसकेऊपर स्टैनर रखें फिर उसके ऊपर तैयार फरे को रखें 10 मिनट के लिए स्टीम दे

  9. 9

    10 मिनट बाद आपके फरे बनकर तैयार है आप चाहे तो उसको ऐसे भी खा सकते हैं नहीं तो इसके दोपीस कर ले एक पैन में तेल चढ़ाएं उसमें हींग व और राई तड़काएं

  10. 10

    अब उसमें कटे हुए फरे डालकर 2 मिनट के लिए भूने उसके बाद इसे प्लेट में निकाल कर चटनी व चाय के साथ गरमा गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes