बेसन पापड़ी

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ga24
#बेसन
बेसन में प्रोटीन , फाइबर, आयरन पाया जाता है। ये पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है, इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाता है। इसमें विटामिन ए, बी, सी , डी होता है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम भी पाया जाता है।

बेसन पापड़ी

#ga24
#बेसन
बेसन में प्रोटीन , फाइबर, आयरन पाया जाता है। ये पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है, इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाता है। इसमें विटामिन ए, बी, सी , डी होता है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम भी पाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
5 लोग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 बड़ा चम्मचऑयल मोयन के लिए
  3. 2 छोटी चम्मच कसूरी मेथी
  4. 2 छोटी चम्मच सफेद तिल
  5. 1 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1छोटी चम्मच जीरा
  9. 1 छोटी चम्मच अजवाइन
  10. पापड़ी बनाने को आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री को निकाल ले, बड़े परात में बेसन डाले, साथ में सारे मसाले, नमक, तिल, कसूरी मेथी डाले, अब मोयन डाल कर अच्छे से मिक्स करें।

  2. 2

    अच्छे से मिक्स हो जाय तो थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर इसका टाइट आटा गूंथ लें, अब ढक कर आटे को 10 मिनट रेस्ट को रखे।

  3. 3

    10 मिनट बाद आटे की दो बड़े बड़े पेड़े बनाए, चकले और बेलन पर तेल लगाए और एक पेड़े की बड़ी सी रोटी बनाए, अब किसी ढक्कन या कटर से इसके गोल शेप में पापड़ी काट लें जैसा चित्र में दिखाया गया है।

  4. 4

    अब इसे कांटे से प्रिक कर ले जिससे पापड़ी बनाते समय ये फुले नहीं, सारी पापड़ी इसी तरह बनाए। गैस पर पैन रखे अब उसमे ऑयल डालें और गर्म करे, ऑयल ग्राम हो जाय तब फ्लेम स्लो करे और पापड़ी डाल कर गोल्डन होने तक फ्राई करे। सारी पापड़ी इसी तरह बनाए।

  5. 5

    तैयार है स्वादिष्ट बेसन पापड़ी। सर्विंग प्लेट में इसे निकाले और सर्व करें चाय के साथ, इसे स्टोर कर भी रख सकते है।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes