कशमिरी मेथी मलाई पनीर(पनीर चमन)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#GA24
Post1
यह सब्जी कशमिरी स्टाईल में बनाई गई है।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।इसे आप रोटी,नान,चावल किसी के साथ भी खा सकते हैं।

कशमिरी मेथी मलाई पनीर(पनीर चमन)

#GA24
Post1
यह सब्जी कशमिरी स्टाईल में बनाई गई है।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।इसे आप रोटी,नान,चावल किसी के साथ भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
5-6 लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1मिडियम साईज़ की मेथी की गुच्छी
  3. 1-2प्याज़
  4. 3-4हरी मिर्ची(कम तीखी)
  5. 1बडी स्पून अदरक व लहसुन का पेस्ट
  6. 1बडी चम्मच मगज के बीज
  7. 1बडी चम्मच काजू
  8. 1बडी चम्मच बादाम
  9. 1इचं दालचीनी का टुकडा
  10. 2बडी इलायची
  11. 2छोटी इलायची
  12. 5-6काली मिर्च
  13. 5-6लवगं
  14. 1तेज पत्ता
  15. 1/3 कपफेंटा हुआ दही
  16. 1/3 कपफरेश क्रिम
  17. 1 छोटी चम्मचजीरा
  18. 1बडी चम्मच कशमिरी लाल मर्ची पाउडर
  19. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1/4 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  22. नमक स्वाद के अनुसार
  23. 2बडी चम्मच देसी घी
  24. 2-3बडी चम्मच रिफाईंड ऑयल
  25. 4-5बारीक कटी लहसुन की कली
  26. कुछसाबुत काजू व बादाम
  27. 1बडी चम्मच बटर
  28. 1/4 छोटी चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कशमिरी पनीर बनाने की सारी सामग्री एकत्रित कर लें।अब एक कढाई या पैन में प्याज,हरी मिर्ची,खडे मसाले,काजू,मगज व बादाम को डालकर उसमें आवशयकतानुसार पानी डालकर साफ्ट होने तक पका लें।

  2. 2

    जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे बारीक पिस लें व छलनी में से छान लें हमारी प्याज़ की प्यूरी तैयार है।

  3. 3

    अब मेथी को अच्छे से धोकर पत्ते अलग कर लेंं।अब पैन में देसी घी लें व पनीर के टुकडों को गोल्डन बराउन होने तक भुन लें व गर्म पानी में डालकर रखें।

  4. 4

    अब पैन में बटर लें व मेथी को उसमें भुन लें व ठंडा होने के लिए रख दें। अब कढाई में रिफाईंड ऑयल लें व उसमें जीरा डालें।

  5. 5

    अब हींग व अदरक - लहसुन का पेस्ट डालें।अब सारे ड्राई मसाले एड करें व प्याज़ की प्यूरी डालें व 3-4 मिनट के लिए अच्छे से भुनें।

  6. 6

    अब गैस को स्लो करें व उसमें दही डालें व अच्छे से पकाएँ।अब मेथी को डालें व 2-3 मिनट तक पकाएँ।अब फरेश क्रिम डालें व अच्छे से चलाते हुए पकाएँ।

  7. 7

    अब पनीर के क्यूब्स डालें व पनीर वाला गर्म पानी आवशयकतानुसार डालकर 8-10 मिनट तक पकाएँ।बीच - बीच में चलाते रहें।करी आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

  8. 8

    हमारी कशमिरी मेथी मलाई पनीर रेडी है।इसे सरविगं डिश में डालें ।अब तडका पैन में देसी घी लें उसमें लहसुन,बादाम व काजू को रोस्ट करें व सब्जी के उपर डालें व थोडा सा पनीर कद्दूकस करके डालें। इसे रोटी,नान या राईस के साथ ईन्जवाए करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes