जीरा राईस, पालक दाल, रोटी और अरबी की सब्जी Jeera rice, palak dal, roti and arbi sabzi hindi recipe

Nitya Goutam Vishwakarma
Nitya Goutam Vishwakarma @cook_12152591

#टिफ़िन बॉक्स रेसिपीज

जीरा राईस, पालक दाल, रोटी और अरबी की सब्जी Jeera rice, palak dal, roti and arbi sabzi hindi recipe

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#टिफ़िन बॉक्स रेसिपीज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चावल के लिये
  2. 1 कपचावल
  3. 1 चुटकीजीरा
  4. 1 चम्मच तेल
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/2 कपमटर
  7. 1 कपपालक दाल
  8. 1/2 कपअरहर और मूंग दाल
  9. 1/2 चम्मच नमक
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. तडका के लिये
  12. 6लहसुन कटे
  13. 1 प्याज और टमाटर बारीक कटा
  14. 3लाल मिर्च
  15. 1/2 चम्मच हींग और जीरा
  16. 1 पाव पालक धुली और कटी
  17. आवश्यकता अनुसारतेल
  18. रोटी के लिये
  19. 1 कपमल्टी ग्रेन आटा
  20. 1/2 कपदूध
  21. अरबी सब्जी
  22. 1 पाव उबली छिली अरबी
  23. 2हरि मिर्च कटी
  24. 1 चम्मच अदरक, लहसुन का पेस्ट
  25. 1/4 चम्मचहल्दी, अजवाइन, धनिया और अमचूर पावडर
  26. 1 चम्मचनमक
  27. आवश्यकतानुसारतेल
  28. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  29. 1/3 चम्मच राई,
  30. 1/2नीबूं
  31. 3 चम्मचकटा हरा धनिया सर्व करने के लिये

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल धोकर 1/2 धंटे के लिये रख दे।आटा मे दूध मिला कर मुलायम आटा गूथ कर रख ले। 10 मि. बाद रोटी बना ले।

  2. 2

    गैस पर कुकर रखे दाल धोकर डाले,नमक हल्दी और पानी डाले 5 सीटी आने तक पकने दे। दूसरी तरफ एक गहरा पैन रखे एक बडा च. तेल ले जीरा डाललकर चटकाये और चावल,मटर डालकर 5 मि भूने और 2 कप पानी डालकर पका ले।

  3. 3

    कढाई गर्म करे तेल डाले और राई और अजवाईन डालकर 10 से बाद हरि मिर्च डाले,हल्दी,मिर्च पावडर,पेस्ट डाले और अरबी डाले 5 मि मध्यम आंच पर भूने फिर धनिया,अमचुर और नमक डाले 5 मि और भूने फिर नीबूं का रस डालकर गैस बंद करे और सब्जी निकाल ले।

  4. 4

    उसी कढ़ाई मे एक च. तेल गर्म करे उसमे जीरा डालकर चटकाये और मिर्च तोड़कर डाले फिर उसमे कटा लहसुन डाले 5 से बाद प्याज डाले गुलाबी करे टमाटर डालकर गला ले,नमक,हींग और पालक डाल दे।दाल डाल कर 2 उबाल आने दे और गैस बंद करे।दाल और सब्जी मे धनिया डाले।टिफिन मे खाना डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

कमैंट्स

Similar Recipes