मैसूर पाक (Mysore Pak Recipe in hindi)

Shubha Salpekar Deshmukh
Shubha Salpekar Deshmukh @shubha

मैसूर की प्रसिद्ध मिठाई

मैसूर पाक (Mysore Pak Recipe in hindi)

1 कमेंट

मैसूर की प्रसिद्ध मिठाई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी बेसन
  2. 1.5 कटोरी घी
  3. 1 -कटोरी शक्कर
  4. 1/4 कटोरी पानी
  5. 2-3इलायची
  6. चुटकी खाने का रंग
  7. चुटकी सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन, सोडा, रंग मिला लें और छानकर उसमें थोड़ा मोयन डालकर अच्छे से मिला लें।

  2. 2

    कढाई मे शक्कर, पानी, रंग, इलायची पाउडर डालकर एक तार वाली चाशनी बना लें।

  3. 3

    दूसरी कढाई मे घी गरम करें।

  4. 4

    चाशनी में बेसन डालिये और लगातार चलाते हुये भूनिये। दूसरी तरफ गरम हो रहे घी से चमचे से घी भर कर बेसन वाली कढ़ाई में डालिये, और बेसन को लगातार चलाते हुये भूनते रहिये, गैस धीमी ही रखिये।

  5. 5

    चम़चे से गरम गरम घी बेसन में डालते जाइये और बेसन को दूसरे हाथ से भूनते रहिये. बेसन फूलने लगे, बेसन का हल्का सा रंग बदलने लगे, तब गैस बंद कर दें।

  6. 6

    इसे ग्रीस किए हुए ट्रे मे डालें।

  7. 7

    2 मिनट बाद चाकू से मनचाहे आकार में काटें।

  8. 8

    पूरी तरह से ठंडा होने के बाद ट्रे से निकाल लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Salpekar Deshmukh
पर

Similar Recipes